New Update
जानिए वो क्या 5 बाते हैं जो आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकती हैं (रिलेशनशिप को खराब करने वाली बातें )-
1. गलती स्वीकार ना करना
गलती हो जाने पर माफ़ी मांगना आपकी मैच्योरिटी को दिखाता है। इससे ये मतलब निकलता है कि आपको अपनी गलती का एहसास है और अपने पार्टनर की परवाह है। आपके रिश्ते में कितना भी प्यार हो, अगर आप गलती करने पर पछतावा नहीं दिखाते और कभी माफ़ी नहीं मांगते तो आपका रिलेशनशिप खराब हो सकता है।
2. हमेशा ख़ुद को प्राथमिकता देना
सभी सफल रिश्ते समझौतें और सहयोग की भावना पर आधारित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथी की जरूरतों पर विचार करना चाहिए। आप भले उनकी ज़रूरतों के लिए ख़ुद की चॉइसेस की बली न चढ़ायें पर अगर आप सिर्फ़ ख़ुद के बारे में सोचते रहेंगे और केवल अपने आप को प्राथमिकता देते रहेंगे तो आपके रिश्ते में दरार आ जाएगी।
3. बेवजह शक करना
कोई भी व्यक्ति चाहता/चाहती है कि उसका पार्टनर उसपर ट्रस्ट करे। अपनी लाइफ में बेवजह इंटरफेरेंस और शक करने वाला इंसान कोई नहीं चाहेगा। रिलेशनशिप में कभी कभार ट्रस्ट इशूज़ हो जाते हैं लेकिन अगर आपको उनपर ज़रा भी भरोसा है ही नहीं तो आपका रिश्ता नहीं चल पाएगा।
4. दूसरे को समझने के बजाय गलतफ़हमी रखना
किसी भी रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग का बड़ा महत्व है। एक दूसरे को सुनना और समझना, रिलेशनशिप को मज़बूत बनाता है। प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार जीवन लक्ष्य अलग-अलग होते हैं, कुछ लोगों की इच्छाएं परिवार शुरू करने के अलावा और कुछ भी नहीं है वहीं कुछ लोग कैरियर ओरिएंटेड होते हैं। जब दो लोगों के गोल्स अलग अलग हों तो यह ज़रूरी है कि आप अपने साथी की जरूरतों को नकारने के बजाय उन्हें समझने की कोशिश करें। ऐसा नहीं करने पर मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो जाएगी जो बेहद नुकसानदायक है।
5. टाइम ना देना
आप कितना भी पार्टनर को 'आई लव यू', 'यू आर माय लाइफ' जैसे वाक्य कह लें, उनके साथ टाइम नहीं बिताएंगे तो रिश्ता कमज़ोर होना तय है। साथ मे टाइम बिताने का मतलब हर रोज़ मिलना या हर समय बात करना नहीं होता लेकिन दिन या दो दिन में एक बार भी बात नहीं करेंगे तो आपके पार्टनर को लगेगा आपका उनसे इंटेरेस्ट खत्म होगया है। आपकी क्लोज़नेस घटती जाएगी और ये आपके रिश्ते के लिए घातक सिद्ध होगा।
ये 5 बातें रिलेशनशिप को खराब करने वाली बातें हैं इसलिए जितना हो सकें उतना इनसे बचें।