New Update
हर किसी को अपने पार्टनर और रिलेशनशिप से कुछ एक्सपेक्टेशन्स होती हैं। लेकिन उम्मीदें ऐसी होनी चाहिए जिन्हें पूरा कर पाना संभव हो, अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन्स रखने से आपके साथी पर प्रेशर बनेगा और आप भी खुश नहीं रह सकेंगे। हद से ज़्यादा एक्सपेक्टेशन आपका दिल दुखाने का काम करेंगी। यहाँ हम आपको बताएँगे relationship ki unrealistic expectations.
पढ़िये एक रिलेशनशिप में क्या उम्मीदें नहीं करनी चाहिए
1. पार्टनर हमेशा रोमांटिक होंगे
हालाँकि रोमांस हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन आपको समझना होगा कि हर वक़्त माहौल रोमांटिक नहीं हो सकता। आपके पार्टनर के जीवन में आपको खुश रखने के अलावा भी बहुत सी जिम्मेदारियाँ हैं। यदि आप हमेशा अपने पार्टनर से रोमांटिक होने की उम्मीद रखेंगे तो ये उन्हें थका देगा। हर समय किसी का मूड एक जैसा नहीं होता, आपको उनके सभी इमोशन्स और मूड्स के लिए स्पेस बनाना होगा।
2. पार्टनर हर काम में सपोर्ट करेंगे
हम सभी की ज़िंदगी में अलग-अलग वैल्यूज़ होते हैं। ऐसा भी समय आएगा जब आपके पार्टनर आपके ओपीनियन्स और फ़ैसलों का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी सोच आपसे अलग है। ऐसे में उनसे रूठने की ज़रूरत नहीं है, ऐसा हर रिलेशनशिप में होता है। यदि आप उनसे हर चीज़ में सपोर्ट एक्सपेक्ट करेंगे तो उन्हें लगेगा कि आपके लिए उनके वैल्यूज़ की कोई एहमियत नहीं है। पार्टनर से हमेशा सपोर्ट एक्सपेक्ट करना अनफेयर है और इससे आपका रिलेशनशिप अनहेल्दी हो जाएगा।
3. आपके बीच कभी झगड़ा नहीं होगा
कोई भी दो लोग एक जैसे नहीं होते इसलिए आपके पार्टनर के साथ आपकी लड़ाइयाँ होना तो तय है। आपके साथी आपके ग़ुलाम नहीं हैं जो आपकी हर बात में केवल हाँ ही कहेंगे। कई बार ऐसा होगा कि वो आपकी बातों से ऐग्री नहीं करेंगे और आपकी बहस होगी। उनसे हमेशा अपनी बात मनवाने का ख़्याल छोड़ दीजिए क्योंकि ये संभव ही नहीं है। ये झगड़े रिलेशनशिप का हिस्सा हैं, रूठने-मनाने से रिश्ता टूटता नहीं है बल्कि मज़बूत होता है।
4. आपका रिश्ता स्मूथ रहेगा
ऐसे समय होंगे जब आपके आगे चुनौतियाँ होंगी, जहाँ आपको अपने साथी के साथ कठिन समय से गुजरने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कुछ चुनौतियाँ आसान नहीं होंगी, लेकिन आपको उन्हें पार करने के लिए एक साथ काम करना होगा। इससे आपका रिश्ता तो मज़बूत होगा ही साथ ही आपके पास बहुत सारी अद्भुत यादें होंगी। रिलेशनशिप हमेशा स्मूथली नहीं चल सकता, दो लोगों के बीच कई उतार-चढ़ाव आते हैं। यदि आप ये एक्सपेक्ट करके बैठ जाएँगे कि सब कुछ हमेशा ठीक रहेगा तो आप कभी भी तूफ़ानों का सामना करने के लिए रेडी नहीं हो सकेंगे।
5. वो हमेशा पे(pay) करेंगे
बॉयफ़्रेंड्स से सारे खर्च उठाने की उम्मीद रखना एक सेक्सिस्ट ट्रैडिशन है, जिसे अब छोड़ देना चाहिए। ये बेहद अनरियलिस्टिक है। आपके साथी आपका बैंक अकाउंट नहीं हैं इसलिए अपनी ज़रूरतों का बिल हमेशा उनपर मत फ़ाड़िए। यदि आप दोनों ही फ़ाइनैनशियली इंडिपेंडेंट हैं तो ये मान के चलिए कि आपको भी अपनी जेब खाली करनी ही पड़ेगी। वो हमेशा आगे जाके पे(pay) नहीं करने वाले हैं।
6. वो बिना कहे आपकी बातें समझ जाएँगे
ऐसा सिर्फ़ फ़िल्मों में होता है कि लोग अपने पार्टनर की आँखों में देख कर ही उसके सारे दुख समझ लेते हैं। हकीकत में ये संभव नहीं होता। मूवीज़ की अवास्तविक दुनिया से बाहर आइये। रियल लाइफ़ में आपको अपनी फीलिंग्स बयाँ करनी होंगी तभी आपके पार्टनर आपकी बातें समझ सकेंगे। उनसे अपना मन पढ़ लेने की उम्मीद ना रखें।
ये थी relationship ki unrealistic expectations.