Advertisment

रिलेशनशिप में रोमांस कैसे ज़िंदा रखें? ये हैं 5 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
रिलेशनशिप के हर पड़ाव पर आपको अपने पार्टनर को अटेंशन देना ही पड़ता है। भले ही आपके रिलेशनशिप को एक लम्बा समय होगया हो, आपको तब भी अपने रिश्ते में ताज़गी बनाये रखनी होगी। इसके ज़रूरी है कि आप कभी भी अपने रोमांस को खत्म ना होने दें। रोमांस को ज़िंदा रखने के लिए आपको रिलेशनशिप में अपना टाइम और
Advertisment
ध्यान इन्वेस्ट करना होगा। यहाँ हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप में रोमांस को कैसे जीवित रखा जा सकता है।

1. अपनी पर्सनालिटी पर काम करें

Advertisment


यदि आप अपने बॉयफ़्रेंड के साथ काफ़ी समय से रिलेशनशिप में हैं तो ज़ाहिर है कि वो आपको अच्छी तरह से जानते होंगे, उन्होंने आपके सारे साइड्स देखे होंगे लेकिन तब भी आपको लगातार ख़ुद को अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। आपकी पर्सनालिटी जितनी बेहतर होती जाएगी उतना ही आपके पार्टनर का इंट्रेस्ट आपमें बढ़ेगा। साथ ही आपको अपनी एपियरेंस पर भी फोकस करना चाहिए ताकि आपके पार्टनर को ये महसूस हो कि आप उन्हें खुश रखने के लिए कुछ कर रही हैं, हमेशा नहीं कर सकतीं तो कभी कभार ही अपने पार्टनर के पसन्द की ड्रेस पहन लीजिये।

2. दिन में एक-दो बार उन्हें ज़रूर काॅन्टैक्ट करें

Advertisment


आपके लिए दिन भर अपने साथी के साथ रह पाना संभव नहीं है लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा समय उनके लिए ज़रूर निकालें। इससे आपके पार्टनर को ये एहसास होगा कि आप काम के दौरान उन्हें भूल नहीं जातीं और उनकी खबर लेना आपके लिए मैटर करता है।



अगर आपके पार्टनर काम की वजह से स्ट्रेस में हों तो उनका मूड ठीक करने की कोशिश करें या कमसे कम उनकी परेशानी सुन ही लें। इससे आपकी अंडरस्टैंडिंग भी बहतर होगी। काॅन्टैक्ट करने के कई तरीके हैं जैसे वॉइस काॅल, वीडियो काॅल या टेक्स्ट मैसेजेस। वही माध्यम चुनें जिसमें आप दोनों कम्फ़रटेबल हों। टच में रहना ज़रूरी है।
Advertisment


3. साथ में समय बिताएँ



आप कितने भी बिज़ी क्यों ना जाएँ, अपने साथी के लिए वक़्त ज़रूर निकालें। ये आपके रिलेशनशिप को तरो-ताज़ा रखने के लिए ज़रूरी है वरना समय के साथ प्यार फ़ीका पड़ने लगेगा और आपके रिलेशनशिप में स्पार्क नहीं बचेगा। रिलेशनशिप में रोमांस को जीवित रखने के लिए आपको उन्हें प्राथमिकता देनी होगी। सिर्फ़ फ़ोन पर बात करने से काम नहीं चलेगा। अगर आप अपने रिलेशनशिप में इंट्रेस्टेड हैं तो बहाने बनाने की बजाए पार्टनर के साथ समय गुज़ारिये।
Advertisment


4. फिज़िकल काॅन्टैक्ट बरकरार रखें



यदि आप आपस में इतने खुल चुके हैं कि एक दूसरे को टच करने में परेशानी ना होती हो तो उनके साथ फिज़िकल काॅन्टैक्ट बना कर रखिये। अपने रोमांस को ज़िंदा रखने के लिए उन्हें हग करिए, किस करिए, कडल कीजिए। ये छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते में जान डाल देती हैं। इसके अलावा अपनी सेक्स लाइफ़ पर भी फोकस करिये, इसे साइडलाइन मत करिए (अगर दोनों की सहमति हो)। फिज़िकल काॅन्टैक्ट से दो लोगों में क्लोज़नेस बढ़ती है।
Advertisment


5. उन्हें ऐप्रिशिएट करें



वो जब भी आपके लिए कुछ करें, उन्हें ऐप्रिशिएट कीजिये। उन्हें महसूस होगा कि आप उनके एफ़र्ट्स की कद्र करती हैं। आपके काॅम्प्लिमेंट से उन्हें आगे भी आपके लिए कुछ करते रहने का मोटिवेशन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 'सॉरी' और 'थैंक्यू' कहना ना भूलें।



ये थे रिलेशनशिप में रोमांस ज़िंदा रखने के तरीके।
रिलेशनशिप रिलेशनशिप में रोमांस को ज़िंदा कैसे रखें
Advertisment