New Update
जानिए 5 कारण कि आपको रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज़ क्यों नहीं करना चाहिए -
1. आप इससे बेहतर डिज़र्व करती हैं
कंप्रोमाइज़ करने का मतलब है आप अपनी वैल्यू घटा रही हैं। आपके सेटल होने से आपका आत्म- सम्मान कम होगा और आपके पार्टनर का ईगो बढ़ जाएगा। ख़ुद पर विश्वास रखिये कि आप इससे कई गुना बेहतर डिज़र्व करती हैं।
प्यार कभी आपके आत्म सम्मान से बड़ा नहीं हो सकता इसलिए किसी और से पहले ख़ुद को महत्व दीजिये। अगर कुछ दिन आपको सिंगल रहना पड़ता है तो रहिये। बहुत सारी महिलाएँ सिंगल हैं और खुश भी, आप भी रह सकती हैं।
2. प्यार समझौता बन जाएगा
कंप्रोमाइज़ करने से पार्टनर्स में प्यार खत्म होने लग जाता है और रिलेशनशिप समझौता बन कर रह जाता है। आप बस आदत पड़ जाने की वजह से या अकेले हो जाने के डर से उनके साथ रहेंगी। ऐसे समझौते करने से बेहतर है कि पार्टनर से बात करके इसका समाधान निकालिए या फ़िर अपने लिए और ऑपशन्स देखिये।
3. आपके मन में नकारात्मक भावनाएँ आ जाएँगी
अगर आप अपने रिलेशनशिप में लगातार कंप्रोमाइज़ किये जा रही हैं तो कुछ समय के बाद आपके मन में निगेटिविटी जन्म ले लेगी। आपको लगने लगेगा कि आपमें ही कोई कमी है इसिलिए आपको ऐसा व्यक्ति मिला है। ये निगेटिविटी आपको हर जगह परेशान करेगी और किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकेगी।
4. आप फंसा हुआ महसूस करेंगी
एक रिश्ता जिसमें आप समझौता करती हैं, खुशी के लिए संघर्ष करती हैं और हर वक़्त लड़ाइयाँ झेलती हैं, उसमें आप हमेशा फंसा हुआ महसूस करेंगी । किसी ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताना मूर्खता है जो आपको प्राथमिकता देने के लिए तैयार नहीं है या रिश्ते के लिए समय देने को तैयार नहीं है। धीरे-धीरे ये रिलेशनशिप आपको बोझ जैसा लगने लगेगा।
5. आप इमोशनली संतुष्ट नहीं हो पाएँगी
जब दो लोगों के बीच अंडरस्टैंडिंग वीक हो तो उन्हें एक दूसरे के साथ इमोशनल सैटिसफैक्शन नहीं मिल सकता। आपको ऐसे व्यक्ति के साथ इंटीमेट मोमेंट्स शेयर करने में भी समस्या आएगी। आपको हमेशा किसी चीज़ की कमी महसूस होती रहेगी।
पढ़िये: क्या आपके बॉयफ़्रेंड डॉमिनेटिंग है? 5 Signs से जानिए