Dry & Chapped Lips: सर्दी हो या गर्मी हर किसी को रूखे, बेजान होठों से झूझना पड़ सकता है, कभी-कभी तो लिप बाम भी कोई असर नहीं दिखाते है और कुछ समय बाद होंठ पिग्मेंटेड यानि काले नजर आने लगते है। ऐसे में बेसिक रूटीन जो आप सर्दियों और गर्मियों दोनों में शामिल कर सकते है और मुलायम लिप्स पा सकते है। अपनाएं यह टिप्स और पाए रूखे होंठो से छुटकारा।
1. घी
घी को हेल्थी फैट माना जाता है जो शरीर को अंदर से नरिश करता है। यह त्वचा से रूखापन दूर करने में बहुत फायदेमंद है। घी को रात को होंठो पर लगाकर सोने से होंठो को भरपूर नरिशमेंट मिलेगा, वह रातभर मॉइस्चरीज़ रहेंगे और रिपेयर भी होंगे जिससे सुबह होंठ मुलायाम नजर आएंगे।
1. वेसलीन लगाएं
वेसलीन ड्राई लिप्स के लिए सबसे सस्ता और किफ़ायती नुस्खा है। यह होंठो से एपिडर्मल वाटर लॉस होने से रोकता है, जिसकी वजह से लिप्स ड्राई नहीं होते और नमी बरकरार रहती है। रात को थिक लेयर पूरे पेट्रोलियम वेसलीन जेली की लगाने से रूखे होंठो से छुटकारा मिलेगा।
3. आलस न करें
सर्दियों में मन और तन दोनों में आलस भर जाता है, ठंड की वजह से प्यास कम लगती है जिसकी वजह से स्किन में डिहाइड्रेशन हो जाती है और होंठ रूखे होने लगते है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहेगी और होंठ भी नहीं फटेंगे।
4. स्क्रब करें
होंठो पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाने से होंठ बहुत रूखे और खुरदुरे हो जाते है जो देखने में बहुत बुरे लगते है। ऐसे में डेड स्किन को स्क्रब से दूर करें, आप ब्रश करते समय उसे हल्के दबाव से होंठो पर रब कर सकते है या शुगर को पीस कर शहद मिलाकर स्क्रब बना सकते है। इससे हफ्ते में 2 बार करें और तुरंत वेसिलीन, घी या थिक लिप बाम का उपयोग करें।
5. सन प्रोटेक्शन है ज़रूरी
हमारे होंठ भी हमारी स्किन का हिस्सा है इन पर भी धूप की हानिकारक किरणें पड़ती है जो इसे काला कर सकती हैं। इसलिए जब भी आप चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते हैं तब होंठों को न भूलें।