Remedies For Dull Face: डल चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इन चीजों को स्किन केयर रूटीन में अपनाए

author-image
Swati Bundela
New Update


Remedies For Dull Face: हमारी लाइफस्टाइल और हमारे काम के रूटीन का असर हमारे शरीर पर जरूर होता है, इसके साथ चेहरे का ड्राई होना या ज्यादा ऑयली होना ऐसी समस्या भी होती है।कई लोगो का चेहरा ज्यादा काम के तनाव की वजह से, प्रदूषण के वजह से डल हो जाता है। स्किन रूखी और चेहरा बीमार दिखने लगता है। अगर आपकी स्किन भी दिख रही है डल तो फॉलो कीजिए इस स्किन रूटीन को ताकि आपके चेहरे पर ग्लो आए।

Advertisment

डल चेहरा होने पर इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में अपनाए (Remedies For Dull Face)


1. गुलाब जल से चेहरा साफ करें


कई बार ऐसा होता है कि हमारे चेहरे पर धूल होती है या हमारे चेहरे पर मेकअप होता है। इसके बाद अगर चेहरे को साफ न किया जाए तो चेहरा हमेशा रूखा और बेजान दिखेगा। इससे बचने के लिए सोने से पहले हमेशा चेहरा गुलाब जल से साफ करना चाहिए। एक कॉटन बाल में गुलाब जल डाले और चेहरे को साफ करे। इससे धूल या मेकअप में होने वाले केमिकल आपके स्किन से निकल जानेंगे


2. फेसवॉश से चेहरा धो लें


अगर आप उन लोगो में से है जो चेहरे को बार बार धोना नही पसंद करते तो इसका असर आपके स्किन पर जरूर दिखेगा। दिन में कम से कम दो बार चेहरा धोना चाहिए। हमेशा चेहरा फेसवॉश से धो ले ताकि दिन भर का पसीना और धूल चेहरे से निकल जाए। इससे चेहरा हमेशा साफ रहेगा और चेहरे से किसी भी प्रकार की गंद निकल जाएगी।


3. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करे


Advertisment

चेहरे के डल होने की वजह स्किन को सही मॉइश्चर न मिलना भी हो सकता है। धूल और अलग अलग कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से स्किन के ऊपर का ग्लो चला जाता है। स्किन के रूखेपन को खतम करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से स्किन हमेशा मुलायम रहती है और चेहरे का ग्लो भी हमेशा बना रहेगा।


4. स्टीम लें


अगर आपकी स्किन बहुत डल हो चुकी है और आपके चेहरे पर का ग्लो चला गया है तो स्टीम लेने से स्किन की गंद निकल जाएगी। स्टेम लेने से स्किन पर जमी धूल और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है। इसलिए कम से कम महीने में एक बार स्टीम ले। अगर स्टीम लेते वक्त आप पानी में नींबू या हल्दी डालेंगे तो स्टीम का स्किन पर और ज्यादा अच्छा असर होगा।


5. स्क्रब करें


स्क्रब करने से चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली जिद्दी गंद और मैल निकल जाता है। आप बाजार में मिलने वाला स्क्रब चेहरे पर लगा सकते है या घर में संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमे पानी या दही मिलाकर स्क्रब करे। इससे भी चेहरा ग्लो करेगा।

Advertisment

Disclaimerयह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।


सेहत