New Update
/hindi/media/post_banners/nxin43JkYh5se0RRT7EH.jpg)
Rhea Chakraborty Offered Money
कुछ समय पहल ऐसी न्यूज़ आयी थी कि शुशांत सिंह राजपूत ही एक्स-गिर्ल्फ्रेंड्स रिया और अंकिता लोखंडे बिग बॉस में साथ में आने वाली हैं। कुछ दिन पहले रिया बिग बॉस के कनफर्म्ड सदस्य के साथ स्पॉट भी की गयी थीं। इतने ज्यादा पैसे ऑफर की जाने वाली रिया पहली सदस्य है। हालांकि अभी भी ऐसा कन्फर्म किसी ने भी नहीं किया है कि रिया चक्रवर्ती बिग बॉस में रहेगी या नहीं। लेकिन जब से यह स्टूडियो में नज़र आयी हैं इसको लेकर न्यूज़ बन रही है और लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं। अक्टूबर 2 से बिग बॉस का सीजन 15 शुरू होने वाला है।
इसी को लेकर धीरे धीरे कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो रहे हैं हैं। कुछ फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम हैं बिग बॉस OTT के शमिता शेट्टी, प्रतिक सहजपाल और दोनल बिष्ट। बिग बॉस 15 के कनफर्म्ड कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी।
Big Boss 15 Format
बिग बॉस 15 शो को एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसका टीज़र आउट हो चुका है। इस में सलमान खान नाईट सूट में जंगल में घूम रहे हैं और एक पेड़ से बात कर रहे हैं। यह टीज़र में पूछते हैं कि कंटेस्टेंट्स पेड़ के नीचे इतनी ठंड में कैसे सोएंगे। इस में पेड़ का वॉइस ओवर रेखा ने किया है जो कि सलमान को जवाब देती हैं कि अच्छी नींद आना तो मुश्किल होगी ठंडी हवाओं के कारण। इस बार का बिग बॉस पूरा जंगल के थीम पर बना है। इस बार बिग बॉस में एंटर होने से पहले इन कंटेस्टेंट्स को बेसिक चीज़ों के लिए इस जंगल में सर्वाइव करना पड़ेगा।