Advertisment

Rosie The Saffron Chapter Film Release: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की फिल्मी दुनिया में एंट्री



Advertisment

Rosie: The Saffron Chapter Film Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की होने वाली है फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री। पलक तिवारी की पहली फिल्म "रोजी: द सैफरॉन चैप्टर" अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने दी है।

अरबाज खान के साथ आएगी पलक तिवारी नजर (Rosie The Saffron Chapter Film Release)

फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अरबाज खान के साथ अपनी पहली फिल्म "रोजी: द सैफरॉन चैप्टर" में नजर आने वाली है। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म के रिलीज होने का लोग इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बारे में निर्माता ने बताते हुए कहा कि "हमे यह घोषणा करते हुए बहुत आनंद हो रहा है"। रोजी: द सैफरॉन चैप्टर" नोएडा में हुई सच्ची जीवन घटना पर आधारित है और इस फिल्म का मुख्य केंद्र "अकाल मृत्यु" है और उसका किस प्रकार से परिवार वालों पर और दोस्तों पर असर होता है इस बारे में फिल्म में बताया गया है।

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में लव स्टोरी दिखाई गई है और यह एक आम लव स्टोरी नहीं बल्कि एक डरावनी लव स्टोरी होने वाली है। लव स्टोरी का अलग पहलू देखने के लिए दर्शक बेकरार है। इस फिल्म की शूटिंग देश के कई भागों में जैसे लखनऊ, पुणे और कई अन्य शहरों में की गई है। इस फिल्म में पलक तिवारी के साथ अरबाज खान और तनिषा मुखर्जी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है और इस फिल्म में पलक तिवारी मुख्य किरदार निभा रही है।

पलक तिवारी नहीं करेगी टीवी शो में काम

Advertisment

पलक तिवारी अपने करियर की शुरूआत फिल्मों से करना चाहती थी। जब एकता कपूर ने कसौटी जिंदगी की के दूसरे भाग में प्रेरणा का रोल निभाने के लिए पलक तिवारी को कहा था तो उसने इस रोल को करने के लिए मना कर दिया था। पलक नहीं चाहती कि उनके करियर की शुरुआत टीवी से हो वह एक कामियाब बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती है। पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी कसौटी जिंदगी की इस सीरियल में मुख्य किरदार निभा रही थी। जिसके लिए श्वेता तिवारी लोगों की पसंदीदा कलाकार बन चुकी थी। उस समय में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी के कई फैंस थे।









#एंटरटेनमेंट
Advertisment