क्या रुबीना दिलैक बनेंगी 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा ?

author-image
Swati Bundela
New Update
Rubina Dilaik Khatron Ke Khiladi 11 news in hindi 

अभिनेत्री रुबीना दिलैक के इस इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर उनसे 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा बनने को लेकर भी प्रश्न पूछे गए थे। जिसके जवाब में रुबीना ने कहा - ''इस साल नहीं शायद, क्योंकि मैंने शक्ति शो ले लिया है। और इस शो को मैं अपनी पूरी जी-जान दूँगी।'' इसी के साथ रुबीना ने यह भी कहा कि वो बाकी की चीजें सीक्रेट रखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें अपने फैन्स को सरप्राइज़ देना बेहद पसंद है।

बिग बॉस 14 की विनर और छोटी बहु सीरियल से प्रसिद्धि पाने वाली रुबीना दिलैक खुद के लिए हमेशा किरदारों का चयन बेहद हटकर करती हैं। रुबीना ने शक्ति सीरियल में ट्रांसजेंडर की भूमिका भी निभाई है। और इसके लिए उन्हें भर-भर के तारीफ़ें भी मिलीं। इस भूमिका पर सफलता मिलने पर रुबीना ने कहा था -

''मेरे शो शक्ति का फीडबैक अभी तक बहुत पॉजिटिव रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरीके की कहानी को लोग इतने अच्छे से एक्सेप्ट करेंगे और इतनी तारीफ़ करेंगे। जब मुझे यह किरदार ऑफर किया गया था तब मुझे थोड़ा डर था क्योंकि इस किरदार को कइयों ने पहले अस्वीकार किया था। इसको लेकर कोई भी श्योर नहीं था पर मुझे यह भी पता था कि सौम्या के जैसा किरदार मुझे कभी नहीं मिलेगा क्योंकि यह काफ़ी हटकर था। ऐसे किसी कॉन्सेप्ट को पहली बार टीवी पर लाने का प्रयास किया गया और मुझे खुशी है कि मैंने यह रिस्क लिया और उसका मुझे अच्छा फल भी मिला।'' Rubina Dilaik Khatron Ke Khiladi 11 news in hindi

एंटरटेनमेंट Rubina Dilaik Khatron Ke Khiladi 11 news in hindi