/hindi/media/post_banners/AwB5ZjJGSCzDUsbezUF3.png)
Sadhana Shivdasani Birth Anniversary: आज ही के दिन 2 सितम्बर 1941 को 60 और 70 के दशक की शानदार और दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासानी का जन्म हुआ। बता दें कि साधना का जन्म कराची, पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन बटवारे के बाद उनकी फैमिली मुम्बई में बस गयी। 25 दिसम्बर 2015 को 74 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर आईये जाने उनके बारें में कुछ दिलचस्प बातें -
Sadhana Shivdasani Birth Anniversary:
आज भी ट्रेंड में है साधना कट
आज भी पार्लर जाने पर लड़कियां साधना कट करवाती हैं, असल में ये हेयर कट साधना जी से ही इंस्पायर्ड है। 60 के दशक की सबसे महंगी और सबसे चाहती अभिनेत्रियों में से एक साधना न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जनि जाती थी बल्कि वो अपने हेयर-स्टाइल से भी काफी चर्चा में रहीं। आज भी लड़कियां उनके हेयर-स्टाइल को खूब कॉपी करती हैं।
राज कपूर से साधना का विवाद
साधना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'श्री 420' से की, जिसमें उनके साथ अभिनेता राज कपूर भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान साधना के बालों को लेकर इतना समय लगाने पर राज कपूर ने उन पर टिपण्णी की और कहा कि एक्टिंग छोड़ कर वो शादी करलें और घर संभालें। इस बात पर साधना और राज कपूर कि काफी बहस हुई और कई सालों तक वे एक-दूसरे से बात नहीं किये।
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से हुईं सम्मानित
साधना ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्में दी। जिनमें मेरा साया, राजकुमार, मेरे महबूब, वो कौन थी जैसी कई सुपर हिट फिल्में शामिल हैं। 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ ने साधना को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफा) द्वारा दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासानी को 2002 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।