/hindi/media/post_banners/7E7klA5K2xWcQjr53rrY.png)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) एक ज्वैलरी ऐड से हुई सोशल मीडिया पर वायरल। अलीजेह अग्निहोत्री हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में नज़र आई थी। इसी विज्ञापन को ज्वैलरी ब्रांड ने तीन दिन पहले अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था।
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ज्वैलरी ऐड से हुई वायरल:
जब से फैंस ने अलीजेह अग्निहोत्री को ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में देखा है, तब से फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि उनका सलमान खान से क्या रिश्ता है और वह बॉलीवुड में कब डेब्यू कर रही है। अलीजेह अग्निहोत्री खान सिस्टर अलवीरा और अभिनेता से निर्माता बने अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अग्निहोत्री के फिलहाल इंस्टाग्राम पर 25000 फॉलोअर्स हैं।
अलीजेह के मुताबिक़, ज्वैलरी के साथ उनका रिश्ता पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदला हैं। पहले वह कुछ भी नहीं पहनती थी,और अब वह अपने जीवन में एक ऐसे मुकाम पर आ गई है, जहां वह अपना पहनावा तय करने से पहले यह चुनती है कि वह कौन सी ज्वैलरी पहननी है।
अलीजेह की मां अलवीरा एक फैशन डिजाइनर हैं। अलवीरा ने अपने भाई सलमान खान को बॉडीगार्ड और सुल्तान जैसी फिल्मों के लिए स्टाइल किया है। यही नहीं अलवीरा बॉडीगार्ड फिल्म की co-producer भी थीं। इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर खान लीड रोल में थे। अलीजेह के पिता अतुल अग्निहोत्री ने 90 के दशक की कई फिल्मों जैसे सर, आतिश, क्रांतिवीर और चाची 420 में एक्टिंग की है। उसके बाद वह डायरेक्शन की फील्ड में चले गए। उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा और हैलो जैसी फिल्मे डायरेक्ट की है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us