समीरा रेड्डी और उनकी सास के बीच का स्ट्रॉग रिलेशन : समीरा रेड्डी की सास मंजरी वरदे से जब एक इंटरव्यू में पूछा की आपने कैसे अपनाया की शादी के बाद आपका बेटा आपसे दूर हो जायेगा तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिए और कुछ बातें बताईं, जैसे - समीरा और उनकी सास का रिलेशन
1 ) वह फाइनैंशियली आत्मनिर्भर हैं -
समीरा रेड्डी की सास ने कैसे बनाया ईज़ी रिलेशन ,मंजरी ने कहा की वह सिंगल और आत्मनिर्भर हैं और उनका खुद का घर भी है। जब आप फाइनैंशियली इंडिपेंडेंट होती हैं तोह आपको डर नहीं रहता की आपके बच्चे आपको छोर देंगे।
2 ) बच्चे आपके नहीं हैं - (sameera aur unki saans ka relation)
उन्होंने कहलिल जिब्रान की एक कविता के अनुसार बताया की "बच्चे आपके नहीं हैं , बल्कि संसार ने आपको थोड़े समय के लिए दिए हैं" में इस बात को शुरू से ही ध्यान में रखी थी और जानती थी की बच्चे एक दिन आपसे दूर हो ही जाते हैं। और मेने भी उन्हें कभी नहीं रोका मेरे दोनों बच्चे एकदम स्वतंत्र थे अपने जीवन अपनी मर्ज़ी से जीने के लिए और कहीं भी रहने के लिए।
3 ) पहले से ही तैयार थी -
वह पहले से ही इस बात को लेकर तैयार थी की बच्चे होंगे और बड़े होंगे तो दूर जायेंगे ही सही ,उन्होंने कभी नहीं रोका और कभी ऐसे अपेक्षा भी नहीं की , कि उनके बच्चे हमेशा उनके साथ ही रहें।
4 ) अभी भी वक्त बिताते हैं -
भले ही वे अपने बच्चों से अलग रहती हैं पर वह उनके घर आती जाती रहती हैं और कुछ दिन साथ में बिताती हैं। और जबसे समीरा माँ बनी हैं तबसे तो वह और भी ज्यादा वक्त बिताने लगी हैं साथ में।
5 ) बहु बेटे को ले गयी -
मैनें ऐसा भी कभी नहीं समझा की मेरी बहु मेरे बेटे को मुझसे छीन रही है या मेरे बेटे को मुझसे दूर कर दिया गया है। यह तोह संसार का नियम ही है। में जीवन भर अपने बेटे पर हक़ नहीं जमा सकती।
6 ) नेगेटिविटी को दूर करना है समीरा और उनकी सास का रिलेशन-
समीरा का मानना है की हमारे समाज में यह नकारात्मकता फैली हुई है जो सबको यही सिखाती है की सास और बहु का रिश्ता कभी अच्छा दोस्ती वाला नहीं हो सकता जबकि ऐसा नहीं है। थोड़ी कोशिश करने से ही सास और बहु आपस में प्रेम से रह सकते हैं बस दोनों को ही एक दूसरे का सम्मान करना होगा। समीरा और उनकी सास का रिलेशन