Sardar Udham Release Date: जानिए फिल्म "सरदार उधम" कब रिलीज होने वाली है और फिल्म किस कहानी पर आधारित है

author-image
Swati Bundela
New Update


दशहरे के मौके पर आप देख सकते हैं विक्की कौशल की नई फिल्म जिसका नाम है "सरदार उधम"। यह फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

विक्की कौशल नजर आएंगे सरदार उधम सिंह के किरदार में

Advertisment

सरदार उधम इस फिल्म के प्रोड्यूसर है रोनी लाहिरी और शील कुमार। यह फिल्म जालियन वाला बाग में हुए घटना के आधारित बनाई गई है।इस फिल्म में जालियनवाला बाग में हुए हत्याकांड का चित्रण किया गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल सरदार उधम सिंह का किरदार निभाने वाले हैं जो कि एक स्वतंत्र सेनानी थे। इस मूवी में शौन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू, किरस्टी एवर्टन और अमोल पर्शर भी है।

इस फिल्म को संगीत शांतनु मोइत्रा ने दिया है जिन्होंने दूसरी फिल्मों में भी संगीत दिया है। फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से यह फिल्म उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में सरदार उधम सिंह जालियनवाला बाग में हुए मासूमों की मौत का बदला लेना चाहते है। विक्की कौशल ने बताया कि सरदार उधम सिंह के काम से बहुत प्रेरित हुए और उनका किरदार निभाने में उन्हें कोई शिकायत नहीं थी।

एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म (Sardar Udham Release Date)

सरदार उधम ओटीटी प्लेटफॉर्म एमजॉन प्राइम पर 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। आप इस हफ्ते इस फिल्म को देख सकते हैं। विक्की कौशल ने बताया कि सरदार उधम सिंह का किरदार निभाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। विकी ने बताया कि इस किरदार को निभाने में उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को तैयार करना पड़ा क्योंकि उधम सिंह का व्यक्तिमत्व बहुत ही प्रेरणात्मक था।





एंटरटेनमेंट