New Update
महिलाओं की सेटिफाइंग सेक्स लाइफ के लिए जाने यह 5 तरीके -
1 ) अपनी पसंद को जाने -
Satisfying sex life के लिए ,यह जानना कि आपका मूड कैसे बनता हैं , सबसे ज़रूरी हैं। आपको पता होना चाहिए की सेक्स के दौरान कौन- सी चीज़े आपको एक्ससाइटेड करती है ,कौन-सी सेक्स पोजीशन आपको पसंद है, किन फिजिकल एक्टिविटी से आप अनकम्फर्टेबल महसूस करती है। ये सभी बातें अपने पार्टनर को बताये ,इससे आपकी सेक्स लाइफ इम्प्रूव होगी ।
2 ) प्यार के मोमेंट में खो जाएं -
अगर आप Satisfying sex life जीना चाहती है , तो रोमांस में खोना सीखे। इस बिज़ी लाइफस्टाइल के कारण हमारा माइंड बहुत कुछ सोचने लगता है। लेकिन अगर आप सिर्फ़ अपने प्यार भरे मूमेंट पर फोकस करेंगी तो आप सेक्स में orgasm और एन्जॉयमेंट पा सकती है।
3 ) अपनी बॉडी को लेकर कॉंफिडेंट रहे -
अगर कोई महिला अपनी बॉडी को लेकर अच्छा महसूस नहीं करती है, तो उसके लिए सेक्स को enjoy करना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक़ वज़न, sexual attractiveness, फिजिकल कंडीशन और sexual intercourse के दौरान अपनी बॉडी को लेकर विचार ,ये सभी बाते आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है।
4 ) पार्टनर पर भरोसा करें -
जबतक आपको अपने पार्टनर पर ट्रस्ट नहीं है, तो आपका मन उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए तैयार नहीं होगा। अगर आपको अपने पार्टनर से कोई प्रॉब्लम है ,तो उनसे बात करिये ,समस्या को सुलझाइये। इसके बाद आप अपनी रिलेशनशिप में Satisfying sex life एक्सपीरियंस कर सकती है।
5 ) सही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें -
कभी-कभी महिलाओं के वजाइनल एरिया में ड्राईनेस भी हो जाती है। प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लुब्रीकेंट (lubricant) का इस्तेमाल करे। कोई भी ऐसा वैसा लुब्रीकेंट न खरीदे ,सिर्फ़ नेचुरल ,water-based lubricant ही खरीदे। foreplay के ज़रिये मूमेंट को enjoy करे।