New Update
सेक्स एजुकेशन और रिलेशनशिप : जानिए सेक्स एजुकेशन की कमी से रिश्तों में आने वाली समस्याएं
1. सहमति यानि कंसेंट की समझ
सेक्स एजुकेशन लड़कों और लड़कियों को सेक्स से पहले अपने पार्टनर से बातचीत करने, उनकी पसंद-नापसंद जानना सिखाता है। अक्सर पुरुषों द्वारा महिला पार्टनर की सहमति के बिना, उससे जबरदस्ती इंटरकोर्स के मामले में सामने आते हैं। सिर्फ यही नहीं, जब सेक्स एजुकेशन सही ढंग से नहीं मिलता तब सोसायटी में भी पुरुष महिलाओं की सहमति और कंसेंट को नहीं समझते। इस वजह से हिंसा, असॉल्ट जैसे मामले सामने आते हैं।
2. सेक्स में पवित्रता और अपवित्रता तलाशना
सेक्स एक बेहद नेचुरल प्रोसेस है जिसमें कुछ भी पवित्र-अपवित्र नहीं होता। सेक्स के दौरान दोनों पार्टनर्स की सहमति से जो भी किया जाए, वो उस एक्ट का हिस्सा ही होता है। लेकिन अपने शरीर और सेक्स की सही जानकारी ना होने के कारण लोग अक्सर शादी से पहले सेक्स, होमोसेक्शुएलिटी आदि को अपवित्र और अप्राकृतिक मानने लगते हैं। जबकि ऐसे सेक्स से ज्यादा प्राकृतिक शायद ही कुछ हो जो दो लोगों द्वारा आपसी सहमति से हो।
3. सेक्शुअल प्लेज़र की जानकारी ना होना
सेक्स एजुकेशन के दौरान हमें अपने शरीर, सेक्शुअल पॉइंट्स, सेक्स के दौरान पसंद-नापसंद पता चलती हैं। लेकिन जब आपको आपके शरीर का ही ज्ञान नहीं है, आप उसके लिए प्लेजर कैसे तलाशेंगे? इसी तरह अपने पार्टनर के शरीर और फैंटसीज की जानकारी ना होना सेक्स के प्रोसेस को दर्दनाक और स्ट्रेसफुल बना सकता है।
4. सेक्स से जुड़ी समस्याओं को समझ ना पाना
सेक्स के दौरान आदमियों और औरतों को कई तरह के इशूज आ सकते हैं। इनमें वैजाइना का सूखापन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन बेहद आम हैं। लेकिन सेक्स एजुकेशन की कमी से व्यक्ति इन्हें बड़ी बीमारी समझ लेता है और डॉक्टर के पास जाने की बजाय इस समस्या से खुद ही घुट-घुटकर जूझता रहता है।
5. सेक्स से जुड़ी तरह-तरह की गिल्ट
हमारे समाज में सेक्स का नाम आज भी टैबू है। इसके साथ शर्म तो हर वक्त जुड़ा रहता है। ऐसे में इससे आने वाली गिल्ट भी कॉमन है। अपने पार्टनर से अधिक सेक्स की इच्छा रखने की गिल्ट, एक से अधिक पार्टनर्स होने की गिल्ट, वाइल्ड फैंटसी होने की गिल्ट, मास्टरबेशन की गिल्ट! इन गिल्ट के चलते सेक्स परफॉरमेंस घट जाती है और फिर आती है परफॉरमेंस कम हो जाने की गिल्ट। इन सबसे निपटने के लिए सेक्स का सही नॉलेज बहुत जरूरी है।
तो सेक्स एजुकेशन की कमी के कारण आपको इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि शर्म को छोड़ आप सेक्स एजुकेशन लें जिससे आपकी सेक्स लाइफ, आप और आपका पार्टनर दोनों ही हेल्दी रहें।