New Update
1. सोते समय भी ओर्गास्म (Orgasm) हो सकता है :
आपको ओर्गास्म करने सके लिए होश में रहना या उठे रहना ज़रूरी नहीं है। कुछ औरतों को सोते समय इरोटिक सपने देखते वक्त ओर्गास्म होता है। जबकि कोई फिजिकल स्टिमुलेशन नहीं हो रहा , जेनिटल्स में आपका ब्लड फ्लो फिर भी बढ़ सकता है , जैसा असल सेक्स करते टाइम होता है। और वो बढ़ा हुआ फ्लो आपके ओर्गास्म का कारण होता है।
2. सेक्स करने से स्ट्रेस लेवल कम होता है :
इंटरकोर्स आपके स्ट्रेस लेवल को कम करने का भी काम करता है। बायोलॉजिकल पर्सपेक्टिव में छापी गयी एक स्टडी ने पार्टिसिपेंट्स को एक स्ट्रेसफूल एक्टिविटी में पार्ट लेने के लिए कहा, जैसे कि स्पीच देना या फिर कोई कॉम्प्लिकेटेड मैथ्स का क्विज सॉल्व करना। जिन पार्टिसिपेंट्स ने ये एक्टिविटी करने से पहले वजाइनल इंटरकोर्स किया था उनका स्ट्रेस लेवल और ब्लड प्रेशर उन लोगो के मुकाबले कम था जिन्होंने कोई वजाइनल इंटरकोर्स नहीं किया था, मास्टरबेट किया था या फिर सेक्सुअल कांटेक्ट बिना इंटरकोर्स के किया था।
3. सेक्स करना दिल के लिए अच्छा होता है :
सेक्स करने से आपकी हार्ट बीट तो बढ़ जाती है, पर सिर्फ यही एक बेनिफिट नहीं होता है। सेक्स करने से हार्ट अटैक के चान्सेस भी कम हो जाते हैं। Journal of Epidemiology and Community Health कि एक रिसर्च में पता चला है कि जो लोग हर हफ्ते 2 या 2 से ज़्यादा बार सेक्स करते हैं, उनके जो इतना सेक्स नहीं करते उनके कपरिसों में हार्ट अटैक से मरने के कम चान्सेस होते हैं।
4. सेक्स की वजह से बॉन्ड अच्छा होता है :
सेक्सुअल एक्ट्स कि वजह से आपके पार्टनर और आपके बीच का फिजिकल और मेन्टल बॉन्ड अच्छा होता है। एक सर्वे में आधे से ज़्यादा लोगों का कहना था कि सेक्स कि वजह से उनका इमोशनल बॉन्ड अपने पार्टनर के साथ बढ़ा है।
5. सेक्स करने के बाद नींद अच्छी आती है :
जो लोग सोने से पहले ओर्गास्म करते हैं या जिन्हे सोने से पहले ओर्गास्म होता है, उनको ज़्यादा गहरी नींद आने के चान्सेस होते हैं।
इस आर्टिकल में हमने जाने सेक्स से जुड़े फैक्ट्स। sex facts hindi