क्या आपको पता है सेक्स से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई? जानते है ये 8 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1 ejaculation से पहले पेनिस बाहर निकाल लेने से प्रेग्नेंट नहीं होते :


ऐसा बिलकुल भी नहीं है । जब आप बिना कंडोम के पेनिस वजाइना में इन्सर्ट करते हैं तो आपके pre - cum में भी स्पर्म्स मौजूद होते हैं । इससे प्रेग्नेंट होने का पूरा पूरा खतरा होता है।
Advertisment

2 जितना बड़ा साइज , उतना ज़्यादा मज़ा :


पहली बात , एक औरत का सबसे सेंसिटिव पार्ट उसका क्लाइटोरिस होता है - जो कि वागिना के बाहर ही होता है । सबसे ज़्यादा स्टिमुलेशन वजाइना की स्टार्टिंग में ही वो महसूस कर सकती हैं । इसलिए साइज नहीं , तरीका असर करता है।
Advertisment

3 अनल (Anal) सेक्स करने से प्रेग्नेंट नहीं होते :


अगर सेक्स बिना कंडोम के कर रहे हो , तो आप अनल सेक्स में भी प्रेग्नेंट हो सकते हैं। आपका सीमेन वजाइना तक पहुँच सकता सकता है और उसके अंदर मौजूद स्पर्म एग को फर्टिलिस कर सकते हैं।
Advertisment

और पढ़िए : इन 5 तरीकों से रखें अपनी Sexual Hygiene का ख्याल
Advertisment

4 कंडोम्स की वजह से मज़ा कम हो जाता है :


सेक्स कंडोम के बिना भी और उसके साथ भी , दोनों तरीके से एक जैसा ही फील करवाता है।
Advertisment

5 ओरल सेक्स से STIs नहीं होती :


ओरल सेक्स से STI होने का भी उतना ही खतरा होता है जितना वजाइनल और अनल से। ओरल सेक्स से नीचे (पेनिस और वजाइना) का इन्फेक्शन गले में और गले का इन्फेक्शन नीचे हो सकता है।
Advertisment

6 सिर्फ जवान लोग ही सेक्स करते हैं :


सेक्स करने की कोई बड़ी उम्र नहीं होती है। बड़े हो जाने का मतलब ये नहीं होता कि वो सेक्स को एन्जॉय नहीं कर सकते।

7 पुरुष सेक्स के लिए हमेशा तैयार रहते हैं :


हालाँकि पुरुष महिलाओं से ज़्यादा सेक्स करते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो किसी भी टाइम सेक्स करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

8 सेक्स करने के बाद महिला अजीब तरीके से चलती है :


ये सिर्फ तभी पॉसिबल है जब उसके साथ सेक्स करने के लिए ज़ोर ज़बरदस्ती कि गयी हो या जिसकी वजह से वो बहुत ज़्यादा अनकम्फर्टेबल हुई हो । नोर्मल्ली, सेक्स करने के बाद औरत भी वैसे ही चलती है जैसे वो हमेशा चलती है। सिर्फ चलने के ढंग से आप नहीं बता सकते कि वो सेक्स करके आई हैं या नहीं।

इस आर्टिकल में हमने सेक्स से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में जाना।

और पढ़िए : महिलाओं को सेक्स करने से मिलते हैं ये 10 फायदें
सेक्स से जुड़े मिथ्स