The Empire होगी इस हफ्ते रिलीज़ : यहाँ जानिए आप कब और कैसे देख सकते है ये वेब सीरीज

author-image
Swati Bundela
New Update


द एम्पायर रिलीज डेट और टाइम : शबाना आज़मी और कुणाल कपूर स्टारर द एम्पायर जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है। 2 हफ्ते पहले रिलीज़ हुए वेब सीरीज के ट्रेलर के बाद से ही फैंस को द एम्पायर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है। मिताक्षरा कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई, निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बनी ये सीरीज एम्पायर ऑफ द मोगुल (Empire of the Moghul) बुक पर आधारित है।

Advertisment

यहाँ जानिए The Empire वेब सीरीज से जुड़ी हर एक बात

The Empire में शबाना आज़मी और कुणाल कपूर के अलावा मिताक्षरा कुमार और दृष्टि धामी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आठ-एपिसोड का शो पीढ़ियों के माध्यम से मुगल साम्राज्य के उत्थान और पतन की कहानी है। इसमें बाबर से औरंगजेब तक का राज शामिल है। “फरगना की घाटी से समरकंद और उससे आगे तक”। आपको बता दे कि इसे स्ट्रीमिंग पर “भारत का अब तक का सबसे बड़ा टीवी शो” के रूप में बिल किया गया, द एम्पायर डिजिटल स्पेस में शायद ही कभी देखा जाने वाला बड़े पैमाने पर नाटक होगा।

शबाना आज़मी ने द एम्पायर में अपने रोल को लेकर क्या कहा ?

शबाना आज़मी ने बाबर की दादी अइसन दौलत बेगम की भूमिका निभाई है। इंडिया टुडे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए आज़मी ने कहा कि वह हमेशा से एक ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती थीं। "ऐसन दौलत बेगम इतनी दिलचस्प महिला हैं," उसने कहा। अभिनेत्री ने आगे कहा कि "किंगमेकर" हमेशा एक पुरुष होता है लेकिन यहां एक महिला है जो साम्राज्य की सभी साजिशों को संभाल रही है।

द एम्पायर रिलीज डेट और टाइम :

द एम्पायर इस शुक्रवार, 27 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर दोपहर 12 बजे IST पर रिलीज होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने ट्विटर पर लिखा, “शायबानी की त्वचा में उतरना। हॉटस्टार स्पेशल्स द एम्पायर, 27 अगस्त को स्ट्रीमिंग कीजिये सभी एपिसोड।”

Advertisment

https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1430419395239497735?s=20

द एम्पायर पूरे यूएस, यूके, कनाडा और सिंगापुर में डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। सुब्स्क्रिब्शन वाला कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से देख पायेगा।

ये भी पढ़िए : The Empire वेब सीरीज : यहाँ जानिए इस अपकमिंग पीरियड ड्रामा से जुड़ी हर एक बात


एंटरटेनमेंट