Tu Yaheen Hai Song: शहनाज़ गिल कल गाने के ज़रिए देंगी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि

author-image
Swati Bundela
New Update

Tu Yaheen Hai Song: शहनाज़ गिल कल गाने के ज़रिए देंगी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि


इनका कल दोपहर में 12 बजे तू यहीं हैं गाना रिलीज़ होने वाला है। इसको शेयर करने के लिए शहनाज़ ने सिद्धार्थ के जाने के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया है। इसके कैप्शन में इन्होंने इनका फेमस डायलाग अधूरा लिखा है "तू मेरा है और -----------"। इनका यह एक बहुत फेमस डायलाग है "कि तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, भाड़ के रखदूंगी सबको"। यह सांग इनके बिग बॉस के स्टिल फोटोज़ से बना है और इसके ज़रिए शहनाज़ सिद्धार्थ को आखिरी श्रद्धांजलि देंगी।

सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ कैसे हो गयी थी?


2 सितम्बर को सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक के कारण से डेथ हो गयी थी और यह न सिर्फ इंडस्ट्री के लिए बल्कि हर एक आम आदमी के लिए भी बहुत बड़ा सदमा था। सभी लोग शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी के दीवाने हैं और वो इनकी शादी देखना चाहते थे लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।

सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।

कुछ समय पहले ही शहनाज़ की पहली बॉलीवुड मूवी होंसला रख रिलीज़ हुई है जो कि एक पंजाबी मूवी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इस में इनके साथ को-एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं। इस फिल्म में दिलजीत लीड रोल में हैं और शहनाज़ और सोनम बाजवा भी फिल्म में हैं। इस फिल्म में शहनाज़ प्रेग्नेंट होने के कारण से दिलजीत को छोड़कर चली जाती हैं और जैसे ही दिलजीत को किसी और से प्यार होता है यह वापस आ जाती हैं। होंसला रख पहली ऐसी पंजाबी मूवी है जो लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आयी है। इसका श्रेय कहीं न कहीं शहनाज़ को जाता है और उनकी फैन फॉलोविंग को जाता है।
एंटरटेनमेंट