Shehbaz Gill Tattoo: शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला की शक्ल टैटू कराई

author-image
Swati Bundela
New Update


शहबाज़ ने टैटू के साथ एक इमोशनल मैसेज ट्वीट किया और लिखा "आखों से तू दूर है लेकिन दिल के करीब है। अब भगवान की तरह सिद्धार्थ भाई तेरी पूजा करूँगा यही मेरा नसीब है।"

https://twitter.com/ShehbazBadesha/status/1435149854339076096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1435149854339076096%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Ftelevision%2Fcelebrity%2Fstory%2Fshehnaaz-s-brother-shehbaz-gets-sidharth-shukla-s-face-tattooed-says-you-ll-always-be-alive-1854063-2021-09-17

शहनाज़ के पिता ने क्या टैटू बनवाया था?


इस से पहले शहनाज़ के पिता ने भी शहनाज़ के लिए टैटू बनवाया है। सभी लोग चारों तरफ से शहनाज़ को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो अपने आपको संभाल सकें। शहनाज़ के पिता ने इनके नाम का टैटू बनवाया है और पीस का सिंबल भी है। इस में हाँथ जोड़ें हुए टैटू है। शहनाज़ के एक फैन पेज ने यह शेयर किया था और उसके बाद से सभी इनको जज न करने के मैसेज भी कर रहे हैं। सभी लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और इनके टैटू बनाकर बेटी को सपोर्ट करने को लेकर खुश हैं।

https://twitter.com/SanaKiUpdate/status/1437042927591731200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1437042927591731200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fd-15683292013775196956.ampproject.net%2F2109032350000%2Fframe.html

शहनाज़ के फ्रेंड सिद्धार्थ की डेथ अचानक हार्ट अटैक आने के कारण से हो गयी थी। इसके बाद से सभी जगह इनके और सिद्धार्थ के कई वीडियोस वायरल होर रहे हैं और उन में से कई बिग बॉस हाउस में इनके साथ वाले भी हैं। जब से सिद्धार्थ की डेथ हुई है लोग इनके और शहनाज़ के वीडियोस शेरशाह फिल्म के गाने जैसे रातां लंबियाँ और राँझा पर बनाकर ड़ाल रहे हैं।

यह फिल्म में लव स्टोरी बहुत कम ही दिखाई गयी है और कियारा का रोल बहुत कम नज़र आता है लेकिन जितने समय भी दिखता है वो सीन्स फेमस हो गए हैं। लोग इसलिए भी इस फिल्म से इतना कनेक्ट कर रहे हैं क्योंकि यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और डिंपल चीमा आज भी शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड बनकर रह रही हैं।
न्यूज़