Shilpa Shares Inspirational Qoute: शिल्पा शेट्टी ने मिस्टेक्स और एंडिंग के बारे में पोस्ट किया

author-image
Swati Bundela
New Update

शिल्पा वैष्णो देवी क्यों गयी थीं?


शिल्पा हमेशा से पूजा पाठ करती आयी हैं और यह भगवान में बहुत आस्था रखती है। इन्होंने अभी अपने घर पर गणेश स्थापना भी की थी और इनके बच्चों ने भी इस में खूब साथ दिया था। अब शिल्पा मन्नत मांगने के लिए वैष्णो माता के मंदिर में देखी गयीं। इन्होंने मंदिर जाने के लिए 13 किलोमीटर पैदल भी चला और इनके साथ पुलिस भी थी। इन्होंने पूरी आस्था से माँ के जयकारे लगाते हुए दर्शन किए और सभी को बताया कि इनको दर्शन करके बहुत ख़ुशी मिली है।

इस से पहले शिल्पा ने क्या शेयर किया था?


इस से पहले भी शिल्पा कई बार ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स शेयर कर चुकी हैं। शिल्पा शेट्टी ने एक बुक का पैराग्राफ शेयर किया था जिस में लाइफ के पॉज बटन को लेकर लिखा था। इस में इंग्लिश में लिखा था “हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण। हम लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। ”

शिल्पा ने इस सिचुएशन का डटकर सामना किया है और हमेशा मोटीवेट रही हैं। यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। इस से पहले भी इन्होंने एक मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात बताई थी। इस से पहले इन्होंने फेथ यानि विश्वास के बारे में बात की थी।
एंटरटेनमेंट