New Update
/hindi/media/post_banners/I33RXpm7zY2hx0MC9Sq5.jpg)
शिल्पा शेट्टी टॉप 5 इंस्पिरेशनल कोट्स -
शिल्पा शेट्टी ने एक बुक का पैराग्राफ शेयर किया जिस में लाइफ के पॉज बटन को लेकर लिखा था। इस में इंग्लिश में लिखा था “हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण।
हमारी लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। ”
हाल में ही इन्होंने एक बुक का फोटो शेयर किया जिस में लिखा था कि हम पीछे जाकर गलतियों को सुधार नहीं सकते हैं लेकिन हम आज से नयी शुरुवात कर के हमारा फ्यूचर अच्छा बना सकते हैं।
जो चैप्टर शिल्पा ने बुक का शेयर किया था उसका नाम का न्यू एंडिंग्स। हाल में ही शिल्पा राज कुंद्रा के लिए मन्नत मांगने के लिए वैष्णो देवी गयी थीं।
यह अभी वैष्णो माता के मंदिर भी गयी थीं और इन्होंने मंदिर जाने के लिए 13 किलोमीटर पैदल भी चला और इनके साथ पुलिस भी थी। इन्होंने पूरी आस्था से माँ के जयकारे लगाते हुए दर्शन किए और सभी को बताया कि इनको दर्शन करके बहुत ख़ुशी मिली है।