Sherlyn Chopra Becomes Witness In Kundra Case: राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल की और शर्लिन चोपड़ा बनी गवाह

author-image
Swati Bundela
New Update

शेर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा केस में क्या बयान दिया है?


शेर्लिन ने भी स्टेटमेंट दिया है कि इनके नाम से एक एप बनाया गया था जिसका नाम था " शेर्लिन चोपड़ा एप" इस में इनकी बोल्ड फोटोज और वीडियोस पोस्ट की जाती थी और इसके लिए इन्हें 50 % मुनाफा देने का कहा गया था। शेर्लिन का कहना है कि सौरभ कुशवाहा और राज कुंद्रा ही इसके डाइरेक्टर थे और इन्होंने इन्हें इनका 50 % मुनाफा कभी दिया ही नहीं।

इस से पहले शिल्पा का भी इस केस में गवाह बनने को लेकर कहा जा रहा था। मुंबई पुलिस ने इस केस को लेकर 1400 पेज की चार्जशीट फाइल की है जिस में यही लिखा गया है कि बिजी होने के कारण से शिल्पा को इनके पति के कामों के बारे में पता नहीं लग पाया। राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और इसके बाद यह एक महीने तक जेल में ही थे। इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज के ज़रिए यह वीडियोस का काम चलाया करते थे और इन्होंने इससे सब्सक्रिप्शन के बेसिस पर बहुत पैसे कमाए हैं जो कि सारे इललीगल हैं।

जब पुलिस ने इनके ऊपर यह आरोप लगाए तब राज कुंद्रा और शिल्पा ने कहा कि इस तरीके का अश्लील कंटेंट आजकल सभी जगह मौजूद है और इन्होंने कोई नया काम नहीं किया है और इस में पोर्न नहीं है। राज कुंद्रा के ऊपर लगातार केस चल रहा है। मुंबई पुलिस ने इनके और 9 लोगों के ऊपर चार्जशीट फाइल की है।
न्यूज़