Advertisment

ऐसे करें महाशिवरात्रि का व्रत और अभिषेक

author-image
Swati Bundela
New Update
महाशिवरात्रि का खास महत्व होता है। इस साल महाशिवरात्रि 11 मार्च को बनाई जाएगी। शिवरात्रि के दिन सभी लोग शिव भगवान की आराधना करते हैं, व्रत करते हैं और पूजा पाठ भी करते हैं। इस दिन घर में सुबह से ही पूजा पाठ का माहौल रहता है ऐसा माना जाता है कि आज के दिन ही शिव जी की पारवती जी से शादी हुई थी। शिव के सभी भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास होता है। आज के दिन कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए जैसे कि किस तरीके से पूजा करें ताकि शिव जी खुश हो जाएं। शिवरात्रि के दिन उपवास करने वाले लोगों को शिव जी का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है -
Advertisment

1. शुभ मुहूर्त


व्रत वाले सभी लोगों को शुभ मुहूर्त में ही पूजा करनी चाहिए। मुहूर्त का समय पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है। 2021 की
Advertisment
शिवरात्रि का मुहूर्त 11 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से चालू होगा और अगले दिन 12 मार्च को दोपहर 3 बजे ख़त्म होगा। इस पूरे वक़्त में रात को 12 बजकर 6 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट का वक़्त सबसे ज्यादा शुभ रहेगा।

2. अभिषेक जरूर करें

Advertisment

शंकर जी को अभिषेक बहुत पसंद होता है इसलिए तरह तरह की चीज़ों से इनको नहलाया जाता है। सबसे पहले पानी से नहलाकर साफ़ करें फिर गाय के दूध से नहलाएं, शहद लगाकर नहलाएं, दही लगाकर नहलाएं और आखिर में चन्दन को अच्छे से शिव जी के ऊपर मलकर उनको आखिरी स्नान कराएं।

3. व्रत के नियम

Advertisment

आप जब भी शिवरात्रि का व्रत रखते हैं तो कोशिश करें कि व्रत वाले दिन सुबह उठकर सबसे पहले पूजा करें उसके बाद ही कुछ खाएं। व्रत में आप फल, उबले आलू ,दूध से बानी चीज़ें और सिर्फ व्रत वाला नमक ही लें। व्रत के दिन आप एक समय चाहें तो खाना खा सकते हैं या दोनों वक़्त सिर्फ फलहाल पर ही व्रत कर सकते हैं। आप व्रत वाले दिन साबूदाने कि खिचड़ी या खीर बनाकर भी खा सकते हैं।
शिवरात्रि का व्रत
Advertisment