Advertisment

Sidharth Shukla Death: अभिनेता की मृत्यु पर मीडिया के बर्ताव से नाराज़ हुई अनुष्का शर्मा

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

सिद्धार्थ शुक्ला पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट: 2 सितंबर को हम सभी ने अपने चहीते अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को खो दिया। उनकी इस असमय मृत्यु से टेलीविज़न ,बॉलीवुड और फैंस, हर कोई सदमे में है। अभिनेता को आखिरी बार कई सेलेब्रिटीज़ ने श्रद्धांजलि दी। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु पर मीडिया के बर्ताव पर नाराज़गी जताई है। आइये बताते है कैसे।

सिद्धार्थ शुक्ला पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट: अभिनेता की मृत्यु पर मीडिया के बर्ताव से नाराज़ हुई अनुष्का

2 सितंबर को जब से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आई है तब से उनके घर के पास, शमशान घाट में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था।एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कॉमेडियन, यूट्यूबर जाक‍िर खान की पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। उस पोस्ट को पढ़ के ये साफ़ समझ आ रहा है कि उनका इशारा मीडिया की ओर है।

Advertisment

अनुष्का शर्मा ने क्या किया पोस्ट?

अनुष्का शर्मा ने ज़ाकिर खान द्वारा लिखी हुई एक पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उसमे लिखा था "'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते इसल‍िए नहीं है कोई लाइन। ना कोई बाउंड्रीज हैं, तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके। ये वैसा है जैसे, दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोश‍िश करना। क्योंकि उनके इसके बाद, तुम क्या ही काम आओगे। ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीड‍ियोज, 2 स्टोरीज, 1 पोस्ट और बस खत्म। इसल‍िए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी। रोती मां भी तमाशा, गम से टूटा हुआ बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारे हुए भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है।'

यह पोस्ट कई स्लाइड की थी इसमें आगे लिखा था "तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते-बिलखते अपने अब इनकी भूख मिटाएंगे, बस बता रहा हूं। कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने। मैंने जीते जी ये बात मालूम रहे, तो तुम्हें शायद मलाल कम होगा, आख‍िरी बार आंखें बंद होने से पहले, इसल‍िए खुश रहो। अपने दोस्तों में, प्यार करो अपने लोगों से, बहुत सारा सीखो, नए रिश्ते बनाओ। बनाओ...बस उनके लिए मत जीना, जितना बचा है अपने लिए जीना। जितना बचा है अपने लिए जीना...क्योंकि उनके हिसाब से तुम इंसान ही नहीं हो।" यहाँ देखे पूरी पोस्ट। 

Advertisment

एंटरटेनमेंट
Advertisment