Signs You Should Take Divorce: अगर आपके रिश्ते में है ये 5 परेशानियाँ, तो ले लेना चाहिए आपको तलाक

author-image
Swati Bundela
New Update


तलाक लेने के कारण: आज के दौर और समाज में तलाक लेना काफी आम सा हो गया है। तलाक को पहले बुरा माना जाता था और व्यक्तियों को घृंणा की नज़र से देखा जाता था, आज उस निर्णय को अच्छा माना जाता है। हर व्यक्ति को अपनी शादीशुदा जीवन और अपने पार्टनर से कही सारी अपेक्षा होती है और कही बार लोगो को वो सारी खुशियां नहीं मिल पाती जिसकी उन्हें उम्मीद होती है। शादी के बाद पति - पत्नी में अनबन होना आम है लेकिन अगर अगर ये हद से ज्यादा बढ़ जाए तो ये दिक्कत हो सकती है। हर व्यक्ति को अपने जीवन के निर्णय लेना का अधिकार है इसलिए अगर आप को अपनी शादीशुदा जिंदगी में ये संकेत दिखे तो ले लेना चाहिए आपको तलाक।

तलाक लेने के 5 बड़े कारण: Signs You Should Take Divorce


1. हर चीज पर बहस करना

Advertisment

अगर आप और आपका पार्टनर हर चोटी से चोटी बात पर बहस और लड़ाई कर रहे हैं तो ये संकेत है कि आपकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं है। पति-पत्नी के बीच अनबन और बहस होना आम बात है लेकिन अगर आप हर जगह और हर चोटी सी बात पर भी लड़ रहे है तो इसका मतलब की आपके बीच की अंडरस्टैंडिंग ख़तम हो गई है।

2. भावनात्मक जुड़ाव का अभाव

हर रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए पार्टनर्स के बीच में समझ और भावनात्मक (emotional) जुड़ाव होना बेहद जरूरी है। अगर आपकी शादी में आपके और आपके पार्टनर के बीच भावनात्मक जुड़ाव का अभाव होने लगें तो ये संकेत है कि आपका शादीशुदा जीवन में कमी है और इसका कारण साथ में समय ना बिताना हो सकता है।

3. पार्टनर धोखा दे रहा है

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आज ये दौर में काफी आम है और ये एक अपराध भी है। इसलिए जिस शन ही आपको इस बात का पता चले उसी पल किसी बड़े या लॉयर से बात करे। जब भी इस प्रकार की स्तिथि आए हमेशा सबसे पहले अपने पार्टनर से बात करे एक सुरक्षित वातावरण में।

4. प्रयास नहीं किए जाते हैं

Advertisment

हर शादी या रिलेशनशिप में लड़ाई, झगड़ा होना आम है लेकिन जब आप और आपका पार्टनर उससे सुलझाने की कोशिश ही नहीं कर रहे तब ये दिक्कत साबित हो सकती है। प्रयास दोनों तरफ से किए जाते है और अगर एक भी व्यक्ति सरा प्रयास कर रहा हो तो रिलेशनशिप निभाना मुश्किल हो सकता है।

5. घरेलू हिंसा

घरेलू हिंसा भारतीय शादीशुदा जीवन में काफी आम। घरेलू हिंसा एक बड़ा अपराध भी है और इसके लिए कड़ी सजा मिल सकती है। अगर आपको किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा का अनुभव हो चाहे मानसिक य शारीरिक तो ये एक संकेत हो सकता है कि आपकी शादी को ख़तम कर देने का। ।





रिलेशनशिप