Advertisment

Signs Your Partner is Cheating You : क्या आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है? इन 5 तरीको से लगाए पता

author image
Swati Bundela
18 Aug 2021
Signs Your Partner is Cheating You : क्या आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है? इन 5 तरीको से लगाए पता
wp:tadv/classic-paragraph /

Advertisment




हर रिश्ते का वजूद होता है प्यार और विश्वास। जब ऐसा लगे कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छुपा रहा है और आपको शक होने लगे तो जरूर कुछ तो ऐसा है जो सही नही है। अगर आपको ऐसा कुछ आपके के पार्टनर का बरताव लग रहा हो तो पता लगाए कुछ इन तरीको से।

Advertisment

संकेत जिनसे आप पता लगा सकते ही की आपको आपका पार्टनर चीट कर रहा है या नहीं (Signs Your Partner is Cheating You)



1. क्या वो बहाने बना रहे हैं?

Advertisment


अगर आपका पार्टनर हर बात पर बहने बना रहा है , इसका मतलब वो आप से ऊब चुका है। अगर उनके कॉल न उठाने पर , मिलने ना आने पर आप सवाल करते है, और वो ऐसे बहने बना रहे है जो बेफिजूल लग रहे है तो शायद वो आपसे कुछ छुपा रहे है या आपसे मिलने में शायद अब उन्हे दिलजस्बी नही रही।



Advertisment

2. क्या वो आपको इग्नोर कर रहे है?



आपके कॉल को इग्नोर करना, काम का बहाना देकर इग्नोर करना। आपकी बातो पर ध्यान न देना यही बताता है की वो कही किसी और के साथ व्यस्त है और वो आप पर ध्यान देने की बजाय किसी और पर ध्यान दे रहे है। आपका ये जानना जरूरी है कि वो ऐसा क्यों कर रहे है। इससे शायद पता चलेगा कि क्या उनके जिंदगी कई और आया है या नही।

Advertisment


3. क्या आपकी हर चीज में गलती निकाल रहे है?



Advertisment

आपका पार्टनर पहले आपसे से बड़े प्यार से पेश आता था लेकिन कुछ समय से अगर वो आपके हर छोटी बात में गलती निकाल रहा है, तो इसका मतलब है अब उनको आपका किया कुछ भी पसंद नही आराहा।



4. क्या आपको दूसरो से कंपेयर कर रहे है?

Advertisment


अगर आपका पार्टनर आपको किसी और से कंपेयर कर रहा है। वो आपको किसी और की अच्छी चीज दिखा कर आपको बुरा साबित कर रहे है मतलब उनको आप से ज्यादा लोगो की बाते अच्छी लगती है। अगर ऐसा बार बार हो रहा है तो ये संकेत है कि वो आपको नही किसी और को चाहते हैं।



5. क्या आपका पार्टनर आपसे झूट बोल रहा है?



झूट बोलना ये सबसे बड़ी वजह है रिश्ते में अनबन होने की।अगर आपको पता चल रहा है की आपका पार्टनर आपसे बहुत बार झूट बोल रहा है , तो जरूर वो कुछ छुपा रहे है। उनका झूट पकड़े जाने पर अगर वो आप पर बहुत चिल्ला रही है तो समझिए की सच बताने से ज्यादा उन्हे गुस्सा करना ठीक लग रहा है।

 

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment