Advertisment

घी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है ? जानिए घी के स्किन बेनिफिट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
घी स्किन के लिए - चेहरे की देखभाल के लिए घी का उपयोग आयुर्वेद में अच्छी तरह से किया गया है। घी का सेवन त्वचा में नमी जोड़ने के लिए बताया गया है। यह चेहरे पर एक चमक भी लाता है।

Advertisment


फटे होठों से लेकर सूखी कोहनी तक, त्वचा की सभी समस्याओं के लिए घी का इस्तेमाल प्राचीन काल से भारतीय स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा रहा है। प्राचीन भारतीय सभ्यताओं ने टूटी हुई हड्डियों और घावों के उपचार के साथ-साथ त्वचा पर चकत्ते को ठीक करने के लिए घी का उपयोग किया। गाय के घी को एक उत्तम फेशियल मॉइस्चराइज़र माना जाता था।

Advertisment


5 फायदे घी के स्किन के लिए -

Advertisment

1 ) रूखी ड्राई स्किन के लिए -



सर्दियों और मौसमी परिवर्तनों के दौरान चेहरे पर घी लगाने सेहमारी स्किन कोमल और नमीयुक्त रहती है। अपनी त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए, घी गर्म करें और पूरे शरीर पर लगाएं। सूखे चेहरे के लिए यह बड़ा फायदेमंद है। इससे चेहरे पर मसाज करें और थोड़ी देर बाद धो लें।

Advertisment

2 ) डार्क सर्कल्स के लिए -



अपनी आंखों के साथ-साथ अपनी पलकों पर भी घी लगाएं। हर रात ऐसा करें और अगली सुबह इसे धो लें। और सुस्त, थकी हुई आंखों और बैगी, काले घेरे से छुटकारा पाएं। घी से आँखों के नीचे मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बड़ता है और डार्क सर्कल्स साफ़ हो जाते हैं।
Advertisment


3 ) गोरी त्वचा के लिए -



घी में हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग हल्का होता है। यह फेस पैक लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें। हल्दी और घी दोनों में ही अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो चेहरे के रंग को साफ करते हैं।
Advertisment


4 ) चेहरे पे ग्लो के लिए -



अगर आपकी त्वचा साफ है लेकिन फिर भी चमक नहीं है तो आप घी का इस्तेमाल करें। घी चेहरे पर किसी भी मॉइस्चराइजर से ज्यादा असरदार होता है। घी चेहरे पे लगाने से आपकी त्वचा पर अलग ही ग्लो आता है। आपकी स्किन बहुत हेल्दी हो जाती है।
Advertisment


5 ) दाग धब्बे हटाने में -



अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं या फिर पिगमेंटेशन की समस्या है तो आप घी में हल्दी , बेसन और नीम्बू मिलकर लगाएं। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे साफ़ हो जायेंगे। और आपकी स्किन सुन्दर दिखेगी।
फूड
Advertisment