Advertisment

Holi Skincare: होली के समय इन तरीकों से रखें अपनी स्किन का ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Holi Skincare: होली के त्यौहार की ख़ुशी व चाह सबको होती है, रंग, पिचकारी से धूम मचाने को सब तैयार रहते है पर होली के बाद स्किन पर पक्के रंग के निशान, केमिकल्स से एलर्जी, रैशेस, रेडनेस से कैसे बचना है, ध्यान कैसे रखना है भूल जाते है। आईए होली के इस अवसर पर मिठाईया, खुशियाँ, प्यार बाँटने के साथ कुछ स्किनकेयर टिप्स भी बांटे है जिन्हें होली के दिन अपनाना ना भूलें-

1. रगड़े ना

अक्सर लोग जल्दी-जल्दी में रंग उतारने के चक्कर में सीधा पानी से धोना शुरू कर देते है जो गलत है इससे रंग और भी पक्का हो जाता है। इसलिए सबसे पहले सूखे रंग को झाड़े फिर ही पानी की मदद से साफ़ करें। इससे रंग स्किन पर नहीं छूटेगा और आसानी से उतर भी जायेगा। 

Advertisment

2. सनस्क्रीन लगाएं 

होली के दिन फिजिकल सनस्क्रीन यानि कि जिंक ऑक्साइड क्रीम मददगार रहती है। फिजिकल सनस्क्रीन स्किन पर लेयर क्रिएट कर देती है जो कलर और स्किन के बीच में इंटरफ़ेस का काम करता है। कलर स्किन पर परमानेंट नहीं होता और आसानी से उतर भी जाता है।  

3. पेट्रोलियम जेली लगाएं

Advertisment

अक्सर लोग स्किन पर रंग पक्का ना हो जाए इसके लिए स्किन पर ऑयल लगाते है, पर यह हैक बालों के लिए अच्छा है, स्किन के लिए नहीं। कलर स्किन पर पक्का ना हो जाए इसके लिए स्किन पर पेट्रोलियम जेली की थिक लेयर लगाएं। इससे कलर स्किन के अंदर नहीं जायेगा और स्किन एलर्जी से भी बचाव होगा। 

4. नीम का पानी

केमिकल से भरे रंग अक्सर स्किन एलर्जी, रैशेस, लाल निशान पड़ जाते है। ऐसे में नीम में पत्तों को उबालकर बनाया पानी इन सब से राहत दिलाएगा। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर होली में एक दिन पहले ही रख लें और होली के दिन होली खेलने के बाद नीम के पानी से नहाए।

Advertisment

5. त्वचा को ढककर रखें

त्यौहार के दिन हर कोई अच्छा दिखना चाहता है, सुन्दर कपड़े पहनना चाहता है पर होली के दिन कपड़ों का चयन ध्यान से करें, हो सके तो पूरी बाजु के  कपड़े पहने, बालों को स्कार्फ़ से कवर करें, सलवार-कमीज पहन सकते है स्किन को जितना ज़्यादा कवर करेंगे उतना ही रंगो से बचाव होगा।


सेहत
Advertisment