Advertisment

होली 2021: जानिये हेयर और स्किन केयर के स्पेशल टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
होली हेयर और स्किन केयर टिप्स: हर साल होली का त्यौहार अपने साथ खूब सारी मस्ती और एक्साइटमेंट लेकर आता है। होली अक्सर रंगों के साथ हमारे जीवन में जोश और नया उत्साह लेकर आती है। होली में अक्सर रंगो, पिचकारियों और गुब्बारों से खेलते हुए हम मस्ती में खो जाते हैं। रंगो से खेलते हुए तो हमे ख़ुशी मिलती है पर जब होली खेलकर रंगो को साफ़ करने की बात आती है तो हम बहुत प्रॉब्लम में फंस जाते हैं।  रिपोर्ट्स के अनुसार, आजकल के ज़िद्दी कलर्स हमारी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। यह कलर्स आसानी से स्किन से नहीं उतरते और हमारी स्किन को काफी ड्राई और झराब बनाते हैं। आज हम बात करेंगे कोरोनावायरस के दौरान आनेवाली इस होली 2021 पर हम अपनी केयर कैसे कर सकते हैं।
Advertisment






  1. आइस क्यूबस से मसाज







होली खोलने से पहले, अपने चेहरे पर बर्फ से लगभग 10 मिनट तक मालिश करें क्योंकि वे ओपन पोर्स को क्लोज करने की कैपेबिलिटी रखते हैं। एक बार यह हो जाने के बाद, आर्गेनिक आयल या सनस्क्रीन लगाए। ऐसा करने से आपके फेस पर पिम्पल्स नहीं होंगे।
Advertisment






  1. आल्मंड आयल







बादाम का तेल आपकी त्वचा के लिए चमत्कार कर सकता है। होली खेलने से पहले आपको जो सबसे पहला काम करना चाहिए वह है बादाम के  तेल से अपने पूरे शरीर पर मसाज करना। बादाम का तेल विटामिन ई का एक परफेक्ट सोर्स है। यह स्किन को न्यूट्रिएंट्स प्रदान करता है और स्किन और कलर्स के बीच एक सेफ लेयर के रूप में काम करता है। इसके अलावा यह कलर्स को स्किन से चिपकने से भी रोकता है।
Advertisment






  1. सनस्क्रीन







सन के रेग्युलर कांटेक्ट में रहने के कारण टैनिंग का खतरा बढ़ जाता है। टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीन मॉइस्चराइज़र लगाएं क्योंकि यह आपकी स्किन को काफी हद तक बचा सकता है।
Advertisment






  1. बालों में लगाए नारियल तेल







होली से एक दिन पहले अपने बालों को धोना हमेशा बेहतर होता है। बाद में, आपको बस इतना करना है कि अपने बालों और जड़ों पर नारियल के तेल की एक लेयर लगाना है क्योंकि यह हमारे बालों खुश्क और घुंघराला होने से रोकता है। होली हेयर और स्किन केयर टिप्स
सेहत होली 2021
Advertisment