New Update
अगर आपको भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना है तो बस करें ये पांच आसान से तरीके -
1. एक अच्छा फ़ोन
ज्यादातर लोग इसलिए अपनी फोटो को पोस्ट नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास अच्छा फोन नहीं होता है जिसके कारण आपकी फोटो अच्छी नहीं आ पाती है। हो सकता है आपको ये बात समझ ना आयी हो इसलिए आज ही एक अच्छा फ़ोन लें और फिर धड़ाधड़ फोटोस खींचें।
2. कॉन्फिडेंस
हर इंसान से अच्छा एक और इंसान होता है इसलिए आप अपने आप की सबसे पहले तो दूसरों से बिलकुल भी तुलना ना करें। आप जैसे भी हैं जो भी हैं बेस्ट हैं। इसलिए बिंदास फोटो खींचे और उसको कॉन्फिडेंस के साथ अपलोड करें।
3. चैटिंग एंड रिप्लाई
हम ज्यादातर अपने चार पांच लोगों से ही बात करते रहते हैं और बाकि से कुछ मतलब नहीं रखते। ऐसा करना गलत है कोशिश करें कि आपके फ्रेंडलिस्ट में हर किसी से बात करते रहें। उनको मैसेज करें, उनकी फोटोज पर कमेंट करें , उन ने कोई अच्छा काम किया है तो उसे शेयर करें।
4. कमैंट्स
आप कोशिश करें कि एक आदत बनाएं कि आप अपने दोस्तों कि फोटोज और वीडियोस पर कमेंट करें इस से आपकी खुदकी फोटो पर भी कमैंट्स बढ़ेंगे और आप ज्यादा लोगों से कनेक्ट भी हो पांएगे।
5. ज्यादा स्टोरी डालें
जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं तो स्टोरी डालें उस पर जो लोगों के मैसेज आते हैं उसका रिप्लाई करें। जब भी आप तैयार होते हैं तो समय से थोड़ा पहले तैयार हों और अपनी एक अच्छी फोटो खींचे फिर उसे शेयर करें। बादल, पेड़ , डॉग और खाना जो भी अच्छी चीज़ें दिखें उसके बारे में फोटो डालें।