/hindi/media/post_banners/VRkzi7tQKpCD1OiMosUa.jpg)
सोनी राजदान ने कहा कि अभी महिलाओं को बॉलीवुड में काम करने के लिए उम्र देखने की जरूरत नहीं। पहले ज्यादा उम्र की महिलाओं को करना पड़ता था स्ट्रगल।
सोनी राजदान ने उम्र वाद के बारे में कहीं यह बात (Soni Razdan And Aahana Kumra Talks About Ageism)
सोनी राजदान और आहना कुमरा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कॉल माय एजेंट में नजर आई। इस फिल्म में सोनी राजदान और आहना कुमरा ने डिटेक्टिव एजेंट का रोल निभाया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में कहीं बड़ी बात। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पहली यह बताया जाता था कि ज्यादा उम्र की महिलाओं को बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है। जबकि पुरुष बतौर एक्टर 50 की उम्र के बाद भी काम कर सकते थे।
उम्रवाद का मतलब है की एक उम्र के ज्यादा उम्र का बताना या फिर किसी भी इंसान को ज्यादा उम्र का बताना। सोनी राजदान ने कहा कि आप किसी की उम्र नहीं रोक सकते वह बढ़ती जाती है। फिल्मों में कई ऐसे किरदार होते हैं जो एक खास उम्र के इंसान कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री बदल चुकी है यहां हर उम्र के इंसान को काम मिल जाता है। पहले महिलाओं को ज्यादा उम्र के होने के बाद बहुत स्ट्रगल करना पड़ता था या फिर काम ही नहीं मिलता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं।
आहना कुमरा को है फीमेल ऐक्टर्स के साथ काम करने की खुशी
आहना कुमरा ने कहा कि यह उनके लिए यह बड़ी खुशनसीबी की बात है कि उन्होंने कई बड़ी हस्तियां और कई बड़े फीमेल ऐक्टर्स के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि जब आपको किसी से कुछ अच्छी सीख मिलती है और आप कुछ अच्छा सीखते हो तो सामने वाले की उम्र क्या है यह मायने नहीं रखता। उन्होंने बताया कि उन्हें सोनी राजदान के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा इसके अलावा कोंकणा सेनशर्मा और रत्ना पाठक शाह के साथ काम करके उन्हें बड़ी खुशी हुई।