Advertisment

सोनू सूद ने 10th बोर्ड कैंसिल और 12th बोर्ड पोस्टपोन होने पर बच्चों को दी बधाइयाँ -

author-image
Swati Bundela
New Update
एग्जाम कैंसिल कर देना चाहिए क्योंकि पान्डेमिक बड़ता जा रहा है और ऐसे में एग्जाम रखना बच्चों की हेल्थ से खिलवाड़ होगा। इसके साथ ही 12th CBSE के बोर्ड एग्जाम भी पोस्टपोन हो चुके हैं। इसको लेकर सब जगह ख़ुशी का माहौल है और सोनू सूद ने भी बच्चों को बधाइयाँ दीं।
Advertisment

सोनू सूद ने कैसे दी बच्चों को बधाइयां ?


Advertisment
सोनू सूद ने सभी बच्चों को ट्विटर के ज़रिए बधाइयाँ दीं। सोनू सूद एक बॉलीवुड एक्टर हैं और ये शुरू से ही बच्चों के एग्जाम कैंसिल करने के लिए आवाज उठा रहे थे। ये फैसला सिर्फ CBSE के बच्चों के साथ हुआ है इसलिए आप इस से फेक न्यूज़ फैलाने से बचें। 12th के बोर्ड एग्जाम अभी भी लिए जायेंगे बस कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिए गए हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा "फाइनली ऐसा होही गया , सभी बच्चों को बधाइयां "।

https://twitter.com/SonuSood/status/1382250603007467521
Advertisment


मिनिस्ट्री ने कहा है कि वो जून 1 को स्तिथि देखेंगे और फिर आगे का फैसला सभी को बताएंगे। क्योंकि अभी 12th को लेकर फाइनल फैसला आना बाकि है। सोनू सूद ने इस से पहले मंगलवार को ट्वीट किया था कि एग्जाम सेंटर्स को कोविद का हॉटस्पॉट न बनने दें और हमारे बच्चे हमारे लिए बहुत कीमती हैं।
Advertisment

इस से पहले भी सोनू सूद ने एक वीडियो के ज़रिए स्टूडेंट्स का सपोर्ट किया था जिस में इन्होंने बताया था कि कैसे बच्चों के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता है। जब पूरे भारत में कोरोना के केसेस 2 लाख के पास बहुत चुके हैं वो भी सिर्फ 24 घंटे में । बच्चे सभी जगह इस फैसले से बेहद खुश हैं और फ्री महसूस कर रहे हैं। कई बच्चों को तो एग्जाम होने न होने के स्ट्रेस से डिप्रेशन और टेंशन होने लगी थी जो बच्चों की मानसिक सेहत के लिए सही नहीं था।
एंटरटेनमेंट
Advertisment