New Update
कोरोना के इस बढ़ते कहर के बीच कुछ राज्यों में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्रालय औऱ स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्कूलों को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं। कुछ राज्यों ने इन्हीं गाइडलाइंस के तहत स्कूल खोलने का फैसला किया है, जबकि कुछ राज्य अभी बच्चों को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नही लेना चाहते। लेकिन, झारखंड, मध्यप्रदेश और हरियाणा ने स्कूल खोलने के फैसले को दिखा दी है हरी झंडी। आइए जानते हैं कब से खुल रहे हैं स्कूल और कौन-सी कक्षा तक के बच्चों को जाना होगा पढ़ने।
मध्य प्रदेश
कोरोना संकट के मद्देनजर मध्य प्रदेश ने 1 से 8 तक की क्लासेस अगले साल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश में नया अकेडमिक सेशन अप्रैल 2021 से शुरू होगा। इस साल एक से आठवीं तक परीक्षाएं भी नहीं होंगी। बच्चों को मार्कस उनके प्रोजेक्ट और असाईनमेंट के आधार पर दिया जायेगा। मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से सभी स्कूलों में रोजाना 10वीं और 12वीं की क्लासेस लगेंगी। इसके लिए मध्य प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गाइडलाइंस निकाल दिए हैं। वहीं क्लास 9 और 11 के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दो दिन के लिए पेरेंट्स की मंजूरी के साथ स्कूल आने की इजाजत दी जाएगी।
झारखंड
झारखंड में 10वीं-12वीं क्लास के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत दे दी दी गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डिज़ास्टर मेनेजमेंट डिपार्टमेंट के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया। इसके साथ ही राज्य में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गई है। इन सभी जगहों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।
हरियाणा
हरियाणा के स्कूल 13 दिसंबर से खुल गए हैं। कोरोना के कारण इस बार खास तैयारी के बाद स्कूलों को खोलने का प्लान है। इसके तहत स्कूल में एंट्री करने से पहले कैंडिडेट्स को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा जो यह साबित करेगा कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। यह मेडिकल सर्टिफिकेट 72 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। आपको बता दें 13 दिसंबर से केवल दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खुले हैं. जबकि क्लास 9वीं और 11वीं के लिए 21 दिसंबर 2020 से स्कूल खोले जाएंगे। अभी केवल क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए ही स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि कोरोना से बचाव को लेकर हर सावधानी बरती जा सके।
पढ़िए : हरियाणा के स्कूल 14 दिसंबर से खुलेंगे, COVID – 19 की नेगेटिव रिपोर्ट बेहद ज़रूरी