Advertisment

इन 5 तरह के पुरुषों से खुद को दूर रखें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इसपर महिलाओं का यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह के पुरुषों से उनको रिश्ता नहीं जोड़ना चाहिए। नीचे बताई गई बातें, महिलाओं को सही पुरुष जानने और गलत को नकारने के लिए मददगार रहेंगी।

इन 5 तरह के पुरुषों से हमेशा दूर रहें

Advertisment

1. हमेशा खुद को बेहतर बताना


ऐसे पुरुषों से कभी रिश्ता न जोड़ें, जो हमेशा खुद को आपसे बेहतर बताए। और आपको बात-बात पर नीचा दिखाने की कोशिश करे।
Advertisment


कोई भी व्यक्ति अगर आपसे प्यार करता होगा, तो वो आपको हर बात में प्रोत्साहित (motivate) करने की कोशिश करेगा, ना की नीचा दिखाने की।
Advertisment

2. हर चीज़ पर केवल अपना कंट्रोल (control) रखना


हर रिश्ता केवल तब ही जाकर सफ़ल बनता है, जब दोनों लोगों के विचारों को समान महत्व मिले। रिश्तों में एक व्यक्ति का हावी (dominate) होना, दोनों लोगो के बीच, मतभेदों को बढ़ावा देता है।
Advertisment

अगर पुरुष हमेशा हर चीज़ पर अपना ही कंट्रोल रखे, और महिला को हर छोटी-बड़ी चीजों के फ़ैसलों से दूर रखें, तो ऐसे पुरुषों के साथ आपने रिश्ता जोड़ने से बचना चाहिए।

3. हमेशा शक करना

Advertisment

कभी आपके पुरुष मित्रों को लेकर तो कभी बाहर के किसी अन्य व्यक्ति को लेकर, हमेशा आपके ऊपर शक करना। ऐसे इंसान से आपके लिए, दूर रहना ही सुरक्षित होगा।

जब आपस में प्रेम होता है, तो एक-दूसरे के प्रति विश्वास भी होता है और शक की कोई जगह नहीं होती है। पर यदि आपके रिश्ते में, केवल शक ही है। तो यह आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। ऐसे इंसान से जल्द-से-जल्द दूरी बना लें।
Advertisment

4. हाथ उठाना


‘जिसपर हक होता है, उसे मार भी सकते है और उससे प्रेम भी कर सकते है।’ हिंदी फिल्मों में यह डाइलॉग (dialog) बहुत चलता है, मगर इसे हकीकत से दूर रखने से ही रिश्ता खूबसूरत बन पाता है।

जब दो लोग एक रिश्ते के बंधन में बंधने का सोचते है, तो सबसे पहले वो एक-दूसरे की इज्जत करना शुरू करते है। क्योंकि जब एक रिश्ते में दोनों लोगों को इज्जत मिलती है, तब ही जाकर वो रिश्ता सफ़ल बनता है।

अगर आपको आपके रिश्ते में, मार मिलती है, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप ऐसे इंसान को छोड़ दें। जो इंसान आपसे प्यार करता होगा, वो कभी-भी आपके ऊपर हाथ उठाने का सोचेगा नहीं। किसी भी रिश्ते में, सिर्फ तब ही रहें, जब आपको वहाँ इज्जत मिलती हो।

5. सबसे सामने डाँटना


‘किसी की भी तारीफ़ सबके सामने और गलतियाँ उसे अकेले में बताई जाती है।’ यह एक छोटी-सी चीज़ है, जिसका हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए।

अगर आप किसी ऐसे पुरुष के साथ रिश्ते में है, जो आपको तमाम लोगों के बीच डाँट देता है। तो उस इंसान का मकसद आपको नीचा दिखाना है और वो इंसान आपके लिए सही नहीं है।

पढ़िए : ब्रेकअप के बाद ये 5 चीज़े करने से बचें
#फेमिनिज्म toxic men hindi
Advertisment