/hindi/media/post_banners/9q7k3a5pq6AwQaabAbvQ.jpg)
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती, अभी हाल में आ रहे कपिल शर्मा शो के नए सीजन के प्रोमोज में नज़र नहीं आ रही हैं। कपिल शर्मा शो पर "भूरी" का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती के प्रोमोज में ना होने से शो से उनके एग्जिट को लेकर अनुमान बढ़ता जा रहा है। अब इस बारे में खुद बातें शेयर करते हुए सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई सारे फोटोज शेयर किये हैं और गुप्त मैसेज के साथ "मूव ऑन" के तरफ इशारा किया है। गौरतलब है कि अब तक ना ही शो के मेकर्स और ना ही सुमोना ने खुद सेट के फोटोज में सुमोना के नहीं होने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो मैसेज शेयर किया है वो कहता है कि, "अगर आपको ये जानना है कि कोई काम आपके लिए बना है तो आपको उसे टाइम देने की ज़रूरत है। फिर चाहे वो रिलेशनशिप हो या नया एक्सपीरियंस, आपको हर चीज़ को समय देने की ज़रूरत है। अगर कोई चीज़ लास्ट में काम नहीं करती है तो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें और उस बात के लिए रिग्रेट ना करें। इसलिए अपने अगले काम के लिए हिम्मत जुटाएं और इंस्पिरेशन की तलाश करें। इसके बाद खुद को एक चांस दें और उस काम में भी अपना पूरा एफर्ट लगाएं।
अभी तक शो के मेकर्स द्वारा सुमोना के एग्जिट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इसी साल मई में सुमोना ने खुलकर बताया था कि कैसे कोविड में उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं और उन्हें बेरोज़गारी से भी गुज़ारना पड़ा था। हालाँकि उन्होंने ये भी बताया था कि वो अब भी अपनी फैमिली के एक्सपेंस उठा पा रही हैं बस कभी-कभी मूड स्विंग्स उनको परेशान करते हैं।
कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने खुद की और पूरे टीम की बहुत सारी फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुदेश लहरी और चन्दन प्रभाकर भी मौजूद थें। इनके अलावा शो की जज अर्चना पूरण सिंह भी फोटोज में मौजूद थीं। सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा शो का नया सीजन अगले महीने के अंत तक आ सकता है।
बुक से शेयर किया है क्वोट
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो मैसेज शेयर किया है वो कहता है कि, "अगर आपको ये जानना है कि कोई काम आपके लिए बना है तो आपको उसे टाइम देने की ज़रूरत है। फिर चाहे वो रिलेशनशिप हो या नया एक्सपीरियंस, आपको हर चीज़ को समय देने की ज़रूरत है। अगर कोई चीज़ लास्ट में काम नहीं करती है तो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें और उस बात के लिए रिग्रेट ना करें। इसलिए अपने अगले काम के लिए हिम्मत जुटाएं और इंस्पिरेशन की तलाश करें। इसके बाद खुद को एक चांस दें और उस काम में भी अपना पूरा एफर्ट लगाएं।
कोविड में हुई थी सुमोना को परेशानी
अभी तक शो के मेकर्स द्वारा सुमोना के एग्जिट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इसी साल मई में सुमोना ने खुलकर बताया था कि कैसे कोविड में उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं और उन्हें बेरोज़गारी से भी गुज़ारना पड़ा था। हालाँकि उन्होंने ये भी बताया था कि वो अब भी अपनी फैमिली के एक्सपेंस उठा पा रही हैं बस कभी-कभी मूड स्विंग्स उनको परेशान करते हैं।
कपिल शर्मा ने शेयर की थी फोटोज
कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने खुद की और पूरे टीम की बहुत सारी फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुदेश लहरी और चन्दन प्रभाकर भी मौजूद थें। इनके अलावा शो की जज अर्चना पूरण सिंह भी फोटोज में मौजूद थीं। सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा शो का नया सीजन अगले महीने के अंत तक आ सकता है।