Advertisment

कपिल शर्मा शो के सेट फोटोज में नहीं हैं सुमोना चक्रवर्ती, इंस्टाग्राम पर शेयर की "नो रिग्रेट" फिलॉसफी

author image
Swati Bundela
22 Jul 2021
कपिल शर्मा शो के सेट फोटोज में नहीं हैं सुमोना चक्रवर्ती, इंस्टाग्राम पर शेयर की "नो रिग्रेट" फिलॉसफी
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती, अभी हाल में आ रहे कपिल शर्मा शो के नए सीजन के प्रोमोज में नज़र नहीं आ रही हैं। कपिल शर्मा शो पर "भूरी" का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती के प्रोमोज में ना होने से शो से उनके एग्जिट को लेकर अनुमान बढ़ता जा रहा है। अब इस बारे में खुद बातें शेयर करते हुए सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई सारे फोटोज शेयर किये हैं और गुप्त मैसेज के साथ "मूव ऑन" के तरफ इशारा किया है। गौरतलब है कि अब तक ना ही शो के मेकर्स और ना ही सुमोना ने खुद सेट के फोटोज में सुमोना के नहीं होने को लेकर कुछ नहीं कहा है।

Advertisment

बुक से शेयर किया है क्वोट



सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो मैसेज शेयर किया है वो कहता है कि, "अगर आपको ये जानना है कि कोई काम आपके लिए बना है तो आपको उसे टाइम देने की ज़रूरत है। फिर चाहे वो रिलेशनशिप हो या नया एक्सपीरियंस, आपको हर चीज़ को समय देने की ज़रूरत है। अगर कोई चीज़ लास्ट में काम नहीं करती है तो उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें और उस बात के लिए रिग्रेट ना करें। इसलिए अपने अगले काम के लिए हिम्मत जुटाएं और इंस्पिरेशन की तलाश करें। इसके बाद खुद को एक चांस दें और उस काम में भी अपना पूरा एफर्ट लगाएं।
Advertisment


कोविड में हुई थी सुमोना को परेशानी



अभी तक शो के मेकर्स द्वारा सुमोना के एग्जिट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इसी साल मई में सुमोना ने खुलकर बताया था कि कैसे कोविड में उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं और उन्हें बेरोज़गारी से भी गुज़ारना पड़ा था। हालाँकि उन्होंने ये भी बताया था कि वो अब भी अपनी फैमिली के एक्सपेंस उठा पा रही हैं बस कभी-कभी मूड स्विंग्स उनको परेशान करते हैं।
Advertisment


कपिल शर्मा ने शेयर की थी फोटोज



कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने खुद की और पूरे टीम की बहुत सारी फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुदेश लहरी और चन्दन प्रभाकर भी मौजूद थें। इनके अलावा शो की जज अर्चना पूरण सिंह भी फोटोज में मौजूद थीं। सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा शो का नया सीजन अगले महीने के अंत तक आ सकता है।
Advertisment
Advertisment