Sunny Leone Halloween Day Look: सनी लियोन ने इस लुक में अपने परिवार के साथ मनाया हेलोवीन डे

author-image
Swati Bundela
New Update


सनी लियोन हेलोवीन डे पर अपने परिवार के साथ नजर आई अलग लुक में। जाने क्या था सनी लियोन का अलग लुक।

Advertisment

सनी लियोन ने इस तरह सेलिब्रेट किया हेलोवीन डे ( Sunny Leone Halloween Day Look )

बॉलीवुड की अभिनेत्री और सबकी चहेती सनी लियोन ने अपने पति और बच्चों के साथ मनाया हेलोवीन डे। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए कुछ अनोखे फोटो। सनी लियोनी और उनके परिवार की यह फोटो हो रही है बहुत वायरल। तस्वीरों में सनी लियोन ने हेलोवीन को अपनाया है जिसमें उनका पूरा परिवार बहुत खुश नजर आ रहा है। कैप्शन में सनी लियोनी ने लिखा है कि हम वेबर और फ्रेंड है हैप्पी हेलोवीन।

सनी लियोन के पति डेनियल ने हेलोवीन डे पर जोकर का लुक अपनाया था इसके अलावा उनकी बेटी निशा ने राया की कॉस्ट्यूम पहनी थी, ऐशर ने ब्लिपी की कॉस्ट्यूम पहनी थी और नोआह ने स्केलेटन का कॉस्ट्यूम पहना था। जबकि सनी लियोनी ने मेड हैटर का लुक अपनाया था। सनी लियोन के अलावा कई और एक्ट्रेस ने हेलोवीन डे पर अलग-अलग पोशाक पहनकर हेलोवीन डे मनाया है।

सनी लियोन हमेशा अपने परिवार के साथ करती है एंजॉय

Advertisment

सनी लियोन अपने पति और तीन बच्चों के साथ हमेशा सोशल मीडिया पर फोटो डालती रहती है। इसके अलावा सनी अपने बच्चों के साथ बहुत मस्ती करती हैं जिसके वीडियो वह सोशल मीडिया पर डालती रहती है। इसके बाद अब सनी लियोन का यह हेलोवीन वाला लुक सोशल मीडिया पर हो रहा है बहुत वायरल।


एंटरटेनमेंट