सनी लियॉन मालदीव में ऐसे कर रही है एन्जॉय, 3 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

author-image
Swati Bundela
New Update


Sunny Leone Maldives Video: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन इन दिनों मालदीव में छुट्टिया मनाती हुई नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर उनकी मालदीव ट्रिप की शेयर की गई फोटो खूब वायरल हो रही है। हाल ही में लियॉन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह ब्लू कलर के टू-पीस पहने शैम्पेन की बोतल खोलती हुई नज़र आ रही है। लियॉन का ये मालदीव वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।

Advertisment

सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चे - बेटी निशा और बेटे आशेर और नूह के साथ मालदीव में छुट्टिया बनाने गई है। सोशल मीडिया ेर काफी एक्टिव रहने वाली सनी, अपनी इसी वेकेशन ट्रिप की फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही है।

Sunny Leone Maldives Video: 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो

सनी लियॉन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'वेलकम टू हेवन, नो रिफ-रॉफ अलाउड, एक्सेप्ट मी.. टाइम टू पार्टी एंड सेलिब्रेट लाइफ।' इस वीडियो को देख के साफ़ पता लग रहा है कि सनी अपनी इस वेकेशन ट्रिप को खूब एन्जॉय कर रही है। उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सनी के इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

यहाँ देखे Sunny Leone Maldives Video

सनी ने कुछ दिन पहले भी एक ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटो में सनी समंदर में नहाती नजर आ रही थी। आपको बता दे की सनी हाल ही में Big Boss OTT में एक मेहमान के रूप में नज़र आई थी।

Advertisment

इस फिल्म में जल्द नज़र आएगी सनी

सनी लियॉन जल्द ही 'Shero' फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का टीजर 25 मार्च को रिलीज हुआ था। फिलहाल वह रणविजय सिंह के साथ एमटीवी डेटिंग शो स्प्लिट्सविला की होस्टिंग करती हुई नज़र आ रही हैं। बिग बॉस 5 से फेमस होने वाली सनी ने जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हेट स्टोरी 2, रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।


एंटरटेनमेंट