Advertisment

सुपरवूमन सिंड्रोम: क्या कोविड लॉकडाउन ने इस भ्रम को तोड़ा है या और बढ़ाया है?

author-image
Swati Bundela
New Update
सुपरवूमन सिंड्रोम का मतलब है एक ऐसी समस्या जिससे वो महिलाएं गुज़रती हैं जो सब कुछ सही से बैलेंस करने के कारण खुद को नेग्लेक्ट करने लगती हैं। ये सदियों से महिलाओं से हर काम में "परफेक्शन" एक्सपेक्ट किए जाने वाले सोच की देन है। सबसे पहले साल 1984 में इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था और तब से लेकर अब तक इस अनरीयलिस्टिक सोच के कारण महिलाओं को बहुत कुछ से गुज़ारना पड़ा है। आज भी मल्टी-टास्किंग के नाम पर महिलाएं इस सुपरवूमन सिंड्रोम का शिकार हो रही हैं।

Advertisment


देवी मानना भी आता है इसके अंतर्गत



इस सिंड्रोम का देसी वर्शन है हमारे यहां महिलाओं को जो "देवी" की तरह मानना और फिर इस सम्मान के बदले में ये उम्मीद करना कि वो आपका हर तरह का काम कर दे आता है। हमारे यहां आजकल प्रचलित "सुपरमॉम" मेंटालिटी ने भी इस बीमारी में काफी ज़्यादा योगदान दिया है। इन महिलाओं के सर न सिर्फ बच्चों का भाड़ डाल दिया जाता है बल्कि घर और करियर भी एक साथ संभालने की ज़िम्मेदारी डाल दी जाती है। कई लोगों का ये मानना है कि जब महिलाओं को इंडिपेंडेंट होने की इतनी ही इच्छा है तो वो बाकी सब काम संभालते हुए हुए ही इसे अचीव कर सकती हैं।
Advertisment




वर्क फ्रॉम होम से और बिगड़े हैं हालत

Advertisment


कोविड महामारी में लॉकडाउन के कारण महिलाओं को काम बैलेंस करने में और ज़्यादा दिक्कतें आई है। वर्क फ्रॉम होम में जहाँ लोगों के मेन्टल और फिजिकल हेल्थ को ख़राब किया है वहीं महिलाएं इसके साथ-साथ घर के काम और बच्चो को भी संभाल रही हैं जो उनसे हर कोई एक्सपेक्ट करता है। इस एक्सेक्टेशन के कारण ही महिलाएं खुद भी अपने ऊपर ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाकर इन सब चीज़ों को एक साथ बैलेंस करने की कोशिश में लगी रहती हैं।

Advertisment


घर के कामों में मेल पार्टिसिपेशन है कम



पिछले साल कोविड के कारण हुए लॉकडाउन में ऐसे कई केसेस सोशल मीडिया के थ्रू सामने आये हैं जहाँ महिलाओं ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि
Advertisment
वर्क फ्रॉम होम वाली स्तिथि में घर के कामों में उन्हें मेल सपोर्ट नहीं मिलता है। कई महिलाओं ने इस्सस बात का भी ज़िक्र किया है कि ज़्यादातर मर्द घर के काम अगर करते भी हैं तो एक-दो दिन से ज़्यादा नहीं। वहीं इस लॉकडाउन के कारण देश की यंगर जेनरेशन जो अभी-अभी इंडिपेंडेंस का स्वाद चख रही है उन्हें फिर से घर के काम करने पर भी मजबूर कर दिया है।



खुद कई चीज़ों की रिस्पांसिबिलिटी ले लेती हैं महिलाएं



जहाँ एक और महिलाओं से काफी कुछ एक्सपेक्ट किया जाता है वहीं दूसरी तरफ अपने ऊपर इन एक्सपेक्टेशंस का बोझ डाल कर महिलाएं खुद भी कई सारी चीज़ों की रिस्पांसिबिलिटी ले लेती हैं। इन सब के बीच जो सबसे ज़्यादा परेशानी वाली बात ये है कि ऐसे में उन्हें खुद के कम्फर्ट के लिए समय मिलता ही नहीं है। क्या ये सही है कि महिलाओं के पास खुद के अचीवमेंट्स सेलिब्रेट करने का या खुशियां मानने का समय न हो?
#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment