Advertisment

सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर को कैसे सपोर्ट करे ? जानिए ये 6 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारी ज़िन्दगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं जहाँ आपको नहीं पता कि कैसे रियेक्ट करे। ऐसा ही एक मोड़ होता है सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर से डील करना। सेक्सुअल असॉल्ट कोई छोटी बात नहीं होती। ये एक बहुत बड़ी घटना होती है जो किसी के साथ भी हो सकती है। तो आपको पता होना चाहिए कि एक सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर को कैसे सपोर्ट करे । तो आइये जानते है इसी के बारे में । मतलब सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर को कैसे सपोर्ट करें :

Advertisment

1 उनकी बात पे यकीन करे :



सबसे बड़ा कारण जिससे इंसान अपने सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में किसी को नहीं बताता वो है - लोगों का उसपर भरोसा ना करना। लोग सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में कभी भी बढ़ा चढ़ाकर नहीं बोलते हैं . लोग उसके बारे में कम ही बताते हैं। लेकिन अगर कोई आपकी ये बाते बता रहा है तो वो आप पे बहुत ही ज़्यादा भरोसा करते हैं ।

Advertisment

2 उनको ब्लेम ना करे :



दूसरा डर जिसकी वजह से सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर असॉल्ट के बारे में किसी को नहीं बताता वो है - उसको लगता है कि किसी ना किसी तरीके से उसमें उसी की गलती थी , या फिर किसी ना किसी तरह से लोग उसमें उसी की गलती निकालेंगे। आप याद रखिये , सेक्सुअल असॉल्ट में सर्वाइवर कि कोई गलती नहीं होती है, आप सिर्फ एक ही इंसान को ब्लेम कर सकते हैं और वो है - असॉल्टर।

Advertisment

3 उसको विक्टिम जैसा फील ना कराये :



आप उसे एक स्ट्रांग पर्सन जैसा फील कराये । कभी भी उसे वीक ना होने दे और ना ही उसे ऐसा फील कराये जैसे वो विक्टिम हो। वो एक स्ट्रांग इंसान है जो फिर से अपनी ज़िन्दगी उसी तरह जीने कि कोशिश कर रही है।

Advertisment

4 उनको उस असॉल्ट के बारे में क्या करना है , ये फैसला करने दे :



ओवर - प्रोटेक्टिव ना बने। उनसे पूछे उन्हें क्या करना है , हां आप उन्हें ऑप्शंस या तरीके बता सकते हैं लेकिन उनका फैसला आप ना ले।

Advertisment

5 दोस्ती बनाये रखे :



उसके साथ इसलिए दोस्ती ना तोड़े क्योंकि आपको लग रहा हो कि ये सब हैंडल करना आपके लिए बहुत ज़्यादा है। अगर अपने ऐसा कुछ किया तो उस इंसान को लगेगा कि शायद उसी में कुछ खराबी है जिसकी वजह से उसके साथ ये सब हो रहा है। आप और लोगों को ढूंढिए जो उनकी हेल्प कर सके, अकेले मत करिये चीज़ो को, लेकिन उन्हें अकेला ना छोड़े।

Advertisment

6 उनकी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट करे :



आप हर किसी को उनके असॉल्ट के बारे में बताते मत रहिये। अपने म्यूच्यूअल फ्रेंड्स में इसके बारे गॉसिप ना करे। ये निर्णय करना कि किसको उसके बारे में पता होना चाहिए , सर्वाइवर का खुद का डिसिशन होना चाहिए।

Advertisment


इस आर्टिकल में हमने जाना कि सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर को कैसे सपोर्ट करें



और पढ़िए :हम बलात्कार के बारे में क्या बात करते हैं और क्या नहीं करते: सौहाला अब्दुलली
sexual assault survivor support hindi सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर को कैसे सपोर्ट करे
Advertisment