Sushmita Sen On Mainstream Bollywood: Former Miss Universe सुष्मिता सेन ने अपने एक्टिंग के करियर से ब्रेक लेने के बाद वेब सीरीज के जरिए एंट्री मारी है। राम माधवानी की वेब सीरीज "आर्य" से कमबैक करके उन्होंने हेडलाइंस बना दी है। हाल ही उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते समय बताया कि आर्य के दो सीजन शूट करने के बाद मिली प्रसंशा के बाद वह ज़्यादा प्रोजेक्ट्स साइन नहीं कर रही है क्योंकि वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत काफी सेलेक्टिव है।
वह हमेशा से एक्सक्लूसिव पर्सन रही है। इसी के साथ सुचरिता त्यागी के एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें सवाल पूछा कि 10 साल के बाद एक्टिंग की शुरुआत करने के लिए उन्होंने मेनस्ट्रीम बॉलीवुड की फिल्म चुनने के बजाय वेब सीरीज को क्यों चुना? आईए जानते है सुष्मिता ने क्या कहा-
सुष्मिता सेन ने मेनस्ट्रीम बॉलीवुड सिनेमा को लेकर क्या रिवील किया?
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेस में से एक है। 10 साल स्क्रीन से दूर रहने के बाद उनके कमबैक को काफी सराहा गया। उनकी पावरफुल एक्टिंग, चार्म आज भी लोगों पर कायम है। सवाल का जवाब देते हुए सुष्मिता ने बताया- बॉलीवुड उन्हें उस तरह के रोल ऑफर नहीं कर रहा था जैसे वो चाहती है और यहीं उनका मैन रीज़न था वेब सीरीज चुनने का। इस दस साल के पॉज ने उनकी प्रिऑरिटीज़ सेट की और बताया उन्हें किस पर फोकस करना चाहिए।
Sushmita Sen On Mainstream Bollywood
सुष्मिता ने बताया मेनस्ट्रीम सिनेमा ने उन्हें जो ऑफर दिए वो उनकी ऐज और 10 साल के गैप को ऊपर रखकर दिए गए थे। उन्होंने कहा -"मैं नेटवर्किंग में इतनी अच्छी नहीं हूँ इसी कारण मैं कई ओपरचुनिटीज़ मिस कर देती हूँ"।
10 साल बॉलीवुड से दूर रहने के समय उन्होंने अपनी बेटियों के साथ टाइम स्पेंड किया। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज "आर्य" 2020 में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी।
सुष्मिता सेन ने बॉडी शेमिंग को लेकर क्या कहा?
एक्टर सुष्मिता सेन ने बॉडी शेमिंग और सेल्फ हेट को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया वह जैसी दिखती थी उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था। सेन ने कहा, “बॉडी शेमिंग कोई कूल कॉन्सेप्ट नहीं है। मुझे यह कभी पसंद नहीं आया। यह पहचानना इम्पोर्टेन्ट है कि क्या आप इसमें डूब तो नहीं रहे। कोई कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता। वह बताती है दुनिया में ऐसे लोग हैं जिन्हें जेनेटिक इशू है और ऐसे लोग भी हैं जो हेल्थ कॉन्डीशन से झूझ रहे है।