New Update
ओमिक्रोण वैरिएंट किन किन देशों में फैल चुका है?
इसके अलावा ओमिक्रोण वैरिएंट बाहर के कई देशों में फैल चुका है। यह साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ था और मॉरिशियस, न्यू ज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राज़ील, चीन, ज़िम्बाब्वे, इजराइल, होन्ग कोंग, UK और सिंगापुर में फैल चुका है।
Symptoms of Omicron Variant: ओमिक्रोण वैरिएंट के सिम्पटम्स क्या क्या हैं?
1. वैसे तो डॉक्टर का कहना है कि ओमिक्रोण के पेशेंट ने ऐसे कुछ खास सीरियस केस नहीं दिखाए हैं और बिना अस्पताल गए ही ठीक हो गए हैं।
2. इंडिया के 5th केस ने कुछ सिम्टम्स दिखाए हैं जैसे कि गाला ख़राब होना, कमज़ोरी होना और शरीर में दर्द होना।
3. रिसर्च के हिसाब से कहा गया है कि ओमिक्रोण के सिम्टम्स कोरोना की तरह नहीं हैं और सर्दी झुखाम जैसे हैं।
4. ओमिक्रोण के पेशेंट्स में सांस लेने में दिक्कत और स्वाद जाने जैसे कोई भी सिम्टम्स नहीं देखे गए हैं।
5. रिपोर्ट्स के हिसाब से आगे ओमिक्रोण किस लेवल तक सीरियस हो सकता है यह कहना अभी मुश्किल है और इसको पता करने में कई दिन लग सकते हैं।
WHO ने अभी तक कोरोना के 4 वैरिएंट्स बताए हैं पहला है उल्फा / UK वैरिएंट, बेटा / साउथ अफ्रीका वैरिएंट, गामा / ब्राज़ील वैरिएंट और डेल्टा / इंडियन वैरिएंट। अब जो यह नया वैरिएंट आया है यह किस तरीके से फैलेगा इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस कोरोना के वैरिएंट के एफेक्ट को लेकर अभी रिसर्च चल रही है और फ़िलहाल के लिए सभी रूल्स फॉलो करने के लिए और टाइट चेकिंग करने के लिए कहा गया है।