New Update
/hindi/media/post_banners/MlVCmrD7lRsWnSxiSYMo.jpg)
Menstrual Hygiene Programme के तहत तमिलना़डू सरकार ने 44.15 करोड़ रूपये की लागत से फ्री सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
इस ऑर्डर में Menstrual Hygiene Programme को चेन्नई के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में भी फॉलो करने को कहा गया है। Menstrual Hygiene Programme को बढ़ाने और बाकी नए कार्यों का निर्णय मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी द्वारा 2020-21 विधानसभा असेंबली सेशन के दौरान लिया गया।
- Director of Public Health and Preventive Medicine द्वारा भेजे गए प्रपोज़ल में Menstrual Hygiene Programme को गांवों, शहरों और 781 सरकारी मेडिकल कॉलेज़ों में लागू करने की बात की थी। इसके साथ ही कुछ और ज़रूरी मांगे की गई थी जैसे-
- शहर की 10 साल से 19 साल की ल़ड़कियों के लिए 34.74 करोड़ रूपये की लागत से उन्हें बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराई जाए।
-सरकारी ह़ॉस्पिटलों की महिला पेशेंट के लिए 9.41 करोड़ रूपये की लागत से बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन दिया जाए।
-शहरों में बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन लड़कियों को डायरेक्ट स्कूल मुहैया कराएंगें लेकिन तभी जब उन्हें अर्बन हेल्थ नर्स अलाउ करेगी। इसके साथ ही अर्बन हेल्थ नर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ हर शनिवार ICDS Centre जाकर उन लड़कियों को सेनेटरी नेपकिन बाटेंगी जो सरकारी स्कूलों में नही पढ़ती।
-बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन उन महिलाओं को भी दिया जाएगा जो सरकारी हॉस्पिटल में अपना ईलाज़ करवा रही है और 20-49 वर्ष की हैं। साथ ही, सरकारी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने वाली मां को भी फ्री सेनेटरी नेपकिन दिया जाएगा।
सरकार के तरफ से ज़ारी ऑर्डर में Director of Public Health and Preventive Medicine को ये आदेश दिया गया है कि सरकारी कॉलेज़ो और अस्पतालों की 15 से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन दिया जाए। और इन सभी कामों को तमिल Nadu Medical Service Corporation Limited के साथ मिलकर जल्द से जल्द शुरू की जाएं।
हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के तरफ से राज्य को ऑर्डर पास किया गया है जिसमें सभी ऑथोरिटीस को Menstrual Hygiene Programme के अंतर्गत गांव व शहर की सभी लड़कियों, सरकारी अस्पतालों में बच्चे को जन्म दे चुकी मां और जेल की महिला कैदियों को फ्री सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराने को कहा गया है। तमिलनाडू सरकार फ्री सेनेटरी नेपकिनइस ऑर्डर में Menstrual Hygiene Programme को चेन्नई के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में भी फॉलो करने को कहा गया है। Menstrual Hygiene Programme को बढ़ाने और बाकी नए कार्यों का निर्णय मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी द्वारा 2020-21 विधानसभा असेंबली सेशन के दौरान लिया गया।
781 सरकारी मेडिकल कॉलेज़ में भी लागू होगी ये स्कीम
- Director of Public Health and Preventive Medicine द्वारा भेजे गए प्रपोज़ल में Menstrual Hygiene Programme को गांवों, शहरों और 781 सरकारी मेडिकल कॉलेज़ों में लागू करने की बात की थी। इसके साथ ही कुछ और ज़रूरी मांगे की गई थी जैसे-
- शहर की 10 साल से 19 साल की ल़ड़कियों के लिए 34.74 करोड़ रूपये की लागत से उन्हें बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराई जाए।
-सरकारी ह़ॉस्पिटलों की महिला पेशेंट के लिए 9.41 करोड़ रूपये की लागत से बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन दिया जाए।
-शहरों में बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन लड़कियों को डायरेक्ट स्कूल मुहैया कराएंगें लेकिन तभी जब उन्हें अर्बन हेल्थ नर्स अलाउ करेगी। इसके साथ ही अर्बन हेल्थ नर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ हर शनिवार ICDS Centre जाकर उन लड़कियों को सेनेटरी नेपकिन बाटेंगी जो सरकारी स्कूलों में नही पढ़ती।
-बेल्टलेस सेनेटरी नेपकिन उन महिलाओं को भी दिया जाएगा जो सरकारी हॉस्पिटल में अपना ईलाज़ करवा रही है और 20-49 वर्ष की हैं। साथ ही, सरकारी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने वाली मां को भी फ्री सेनेटरी नेपकिन दिया जाएगा।
सरकार के तरफ से ज़ारी ऑर्डर में Director of Public Health and Preventive Medicine को ये आदेश दिया गया है कि सरकारी कॉलेज़ो और अस्पतालों की 15 से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन दिया जाए। और इन सभी कामों को तमिल Nadu Medical Service Corporation Limited के साथ मिलकर जल्द से जल्द शुरू की जाएं।