Rashmi Rocket Trailer Release Time: रश्मि रॉकेट का ट्रेलर होगा आज रिलीज़, जानिए टाइम

author-image
Swati Bundela
New Update

रश्मि रॉकेट फिल्म किस बारे में है?


रश्मि रॉकेट फिल्म में तापसी ने एक स्पोर्ट्स ऐथलीट का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है इसके अलावा तापसी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज पर बन रहे फिल्म शाबाश मिट्ठू में भी नजर आने वाली है। पिछली बार तापसी पन्नू फिल्म हसीन दिलरुबा में नजर आई थी।

इस फिल्म के लिए इन्होंने बॉडी बनाई है और बहुत मेहनत की है। इनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में सभी जगह तारीफ की जा रही है और इनको एक इंसान ने यह भी कमेंट किया था कि मर्द की बॉडी तब इन्होंने लिखा था इस कमेंट के लिए ही इतनी मेहनत की है।

तापसी ने शेयर करते हुए लिखा था कि चुनौतियों से भरी रेस शुरू हो चुकी है और रावण दहन पर दिखेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है इस साल रश्मि को और आप भी रश्मि के साथ इस ट्रक में शामिल जरूर हो,इसमें आपको रश्मि की जरूरत पड़ेगी।

Rashmi Rocket Trailer Release Time


तापसी पन्नू ने कुछ समय पहले ही फिल्म “रश्मि रॉकेट” का टीजर ट्विटर पर जारी किया है। इसमें रश्मि रॉकेट फिल्म का वीडियो दिख रहा है जिसमें फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर शाम को 6:30 बजे अपलोड किया जाएगा। तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रश्मि रॉकेट के स्पीड से आ रही है 6:30 बजे। तापसी की ये फिल्म zee-5 पर रिलीज होने वाली है जो कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।

https://twitter.com/taapsee/status/1440919958054080514?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1440919958054080514%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fd-12886538443564442093.ampproject.net%2F2109102127000%2Fframe.html
एंटरटेनमेंट