The Girl On The Train trailer: दमदार लुक में नज़र आ रही है परिणीति चोपड़ा

author-image
Swati Bundela
New Update


https://twitter.com/aditiraohydari/status/1356901153242550273?s=20

मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नज़र आ रही हैं परिणीति :


परिणीति चोपड़ा ट्रेलर में अपने घायल माथे और सीरियस लुक से ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। फिल्म में, वह मीरा की भूमिका निभा रही है जो एम्नेशिया (Amnesia) की समस्या से पीड़ित है। फिल्म में वह तलाकशुदा है जिसे शराब की लत लगी हुई हैं। उनके इसी रोल की वजह से फैंस इस मूवी मिस्ट्री को देखना चाहते हैं।

2 मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर में , मीरा रोज़ाना एक ट्रेन में सफ़र करती हैं और ट्रैन में एक कपल को देखती हुई जाती है। उस कपल को देखकर मीरा को अपनी पास्ट की याद आती है। मगर एक दिन उस लड़की की हत्या हो जाती है। फिल्म में मीरा इसी ,मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नज़र आ रही हैं।

फिल्म में और भी बड़े नाम हैं शामिल :


यह फिल्म पाउला हॉकिंस के बैस्टसेलर 2015 की नॉवल पर आधारित हैं।इस फिल्‍म में परिणीति चोपड़ा के अलावा एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी, कृति कुल्‍हारी और अविनाष त‍िवारी नज़र आएंगे। फ‍िल्‍म र‍िभु दासगुप्‍ता के डायरेक्शन में बनी हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग प‍िछले साल ही पूरी हो गई थी और फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले ये फिल्‍म 8 मई, 2020 को र‍िलीज होने वाली थी।

हॉलीवुड में बन चुकी है ये फिल्म


The Girl On The Train को सबसे पहले हॉलीवुड में Tate Taylor ने बनाया था जिसमें एमिली ब्लंट लीड रोल में थी। फ़िल्म इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की किताब का adaptation हैं। भले ही फिल्म में उनका रोल फैंस को पसंद आ रहा है लेकिन IMDb रेटिंग्स बहुत इम्प्रेसिव नहीं थी।

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर The Girl On The Train trailer रिलीज से पहले एक्टर्स के लुक को जारी किया। इस पोस्ट में कृति कुल्हारी, अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और परिणीति चोपड़ा नज़र आ रही थीं। ट्वीट का कैप्शन था, "इस ट्रैन की सवारी इससे बेहतर नहीं हो सकती थी ,TGOTT की कास्ट से मिलिए।"

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1355100877699256326?s=20
The Girl On The Train trailer एंटरटेनमेंट