Things I Have Learned In Lockdown: 5 सीख जो मुझे लॉकडाउन से सीखने को मिली

author-image
Swati Bundela
New Update


Things I Have Learned In Lockdown: कोरोना में लगे लॉकडाउन ने हमको बहुत कुछ सिखाया है। ऐसा पहली बार ही हुआ था जब परिवार वालों ने आपस में एक दूसरे के साथ इतना वक़्त बिताया है। इस दौरान महिलाएं कैसे अपने परिवार में हमेशा बंद रहती हैं इस बात पर भी काफी गौर कि गयी है। ऐसे ही हर एक इंसान ने अकेले में खुद के साथ वक़्त बिताया और जीवन में रुकना कितना जरुरी होता है यह सीखा है।

Advertisment

Things I Have Learned In Corona Lockdown - 


1. महिलाओ की स्थिति

लॉकडाउन में महिलाओं की स्थिति में कोई सकारात्मक परिवर्तन नहीं आया। उनके लिये घर रहना इतना मुश्किल नहीं था क्योंकि उनकी
पूरी जिन्दगी वैसे ही घर की चारदीवारी में निकल जाती है। इससे मुझे पता चला की सबके लिये बाहर जाना, नए लोगों से मिलना और आत्मनिर्भर होना कितना जरूरी है।

2. अकेले रहना

हम हमेशा अपनी जिन्दगी किसी के साथ बिताने की उम्मीद करते है। लेकिन सिर्फ इस वजह से हम किसी के साथ होना नहीं चुन सकते। अकेले रहना, स्वयं को हर रोज निखारते हुए जिंदगी जीना भी गलत नहीं । जिन्दगी किसी के साथ या स्वयं के साथ भी गुजारी जा सकती है।

3. खुद को पहचानना

लॉकडाउन में मैंने जाना की खुद को जानना और खुद पर विश्वास करना कितना जरूरी है। स्वयं पर विश्वास ही हमे खड़े होकर आगे बढ़ने और दुनिया से लड़ने की ताकत देता है।

Advertisment

4. गलतियाँ करना गलत नहीं

लॉकडाउन में मैंने जाना की गलतियों को हम अनुभव के तौर पर ले सकते है। जिस तरह लड़को की गलती पर उनका कैरियर ख़त्म नहीं हो
जाता उसी तरह लडकियों की गलती भी उनके आगे बढने में सहायक होनी चाहिए।

5. किताबों से जुड़ाव

किताबे ज्ञान देने के अलावा आपके सवालों के ढेर का हल हो सकती है। आपकी टूटतीं हुईं हिम्मत को एक उम्मीद देने की वजह हो सकती है। स्वयं को पहचानने में सहायक बन सकती है। लॉकडाउन में किताबे एक साथी की तरह साथ रही मेरे ।


सोसाइटी