Advertisment

How Society Treat Girls? समाज की पांच बातें जो मैं सुन कर थक गयी हूँ

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

समाज एक ऐसी चीज़ होती है जो हर किसी के लिए बहुत ज़रूरी होता है। इससे व्यक्ति अपने संस्कारों और परंपरा के बारे में सीखता है। लेकिन कई बार यह कुछ ऐसी बातें कर देता है जिसे सुनकर लडकियां परेशान हो जाती हैं। ऐसी ही कुछ बातों के बारे में आज हम बात करेंगे जो समाज को नहीं करना चाहिए।

How Society Treat Girls? समाज की पांच बातें जो मैं सुन कर थक गयी हूँ - 


Advertisment

1. सारी गलती और जिम्मेदारी लडकियों की है

लडकियों को सही समय पर शादी कर लेनी चाहिए ताकी फिर तुम्हारे छोटी बहनों की शादी भी समय पर हो जाये। परिवार या पति में किसी के साथ कुछ भी बुरा हो तो जरूर पत्नी ने किसी पतिव्रता सती सावित्री के नियम का उल्लंघन किया होगा।

2. संस्कृति को बचाए रखना

Advertisment

हमेशा महिलाओं से उम्मीद की जाती है की अपनी संस्कृति को बचाने के नाम पर रूढ़िवादी विचारो का खुशी से पालन करें। आदमी निश्चिंत हो जाता है संस्कृति का बोझ औरतो पर डालकर।

3. सुंदर और काम करने वाली बहु चाहिए

समाज को काम करने वाली एक सुंदर बहु चाहिए जो घर का सारा काम कर ले, जो मिले उसमे खुश रहे और ज्यादा नखरे ना दिखाए। लेकिन दामाद खुले दिमाग वाला चाहिए जो हमारी लड़की को ख़ुश रखे, घुमाये-फिराए और कम काम कराए।

Advertisment

4. पिता/पति की नज़र में नारीवादी होना

यदि लड़किया नारीवादी होने के बारे में बात करती है तो उनसे कहा जाता है “ जाओ बाहर जाओ काम करो किसने रोका है हमारी क्या जरूरत है तुम्हें अकेले कर लोगी सब बस कुछ गलत हो जाये तो हमारे पास मत आना”।

5. पिता सब तुम्हारी शादी के लिए करता है

Advertisment

तुम्हारा पिता कभी तुम्हें डाट दे, अपशब्द कहे, कभी ज्यादा गुस्सा होने पर थप्पड़ लगा दे तो क्या हुआ? घर भी तो चलाता है। तुम्हारी शादी के लिये कर रहा है सब पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है। बेटी को हर वक़्त यह एहसास दिलाया जाता है कि उसके लिए बहुत कुछ किया जा रहा है इसलिए उसे हमेशा दबकर रहना चाहिए। 


सोसाइटी
Advertisment