New Update
आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी - गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म गंगूबाई नाम की एक महिला की जीवनी पर आधारित है। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।
फिल्म में आलिया भट्ट निभा रहीं हैं मुख्या किरदार और फिल्म को आप तेलुगु भाषा में भी देख सकते हैं और इसका ट्रेलर भी हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज़ कर दिया गया है। ये आलिया भट्ट की पहली तेलुगु फिल्म भी होगी आइए जानते हैं गंगूबाई की लाइफ के बारे में कुछ जरुरी बातें -
1. गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।
2. गंगू इनके परिवार की एक अकेली संतान थी। इनका परिवार हमेशा इनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता था। गंगू ने इनकी पढाई गुजरात के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी।
3. इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थी।
4. गंगू ने पढाई छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें बॉलीवुड की तरफ रुचि थी। 16 साल की उम्र में गंगू को उनके पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके साथ मुंबई भाग गई थी।
5. उनकी ज़िन्दगी पूरी तरीके से बदल गई जब उनके हस्बैंड ने उनको 500 रूपए के लिए वैश्यालय में बेच दिया था।
6. एक बार उनका भयानक रेप भी हुआ जो की करीम लाला के मेंबर ने किया था न्याय के लिए वो खुद लाला के पास गई और लाला ने उन्हें अपनी बहन भी बनाया।
7. उसके बाद गंगू पुरे अंडरवर्ल्ड में , पुलिस से और पावरफुल लोगों से कनेक्शंस बनाती चली गई और बहुत फेमस हो गयीं।
एक अप्रैल को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भट्ट ने कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। बाद में, खबर की पुष्टि करने के लिए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर भी लिखा। उन्होंने कहा, “मैंने तुरंत अपने आप को अलग कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन हूँ । मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ। ”
क्या यह आलिया भट्ट की पहली तेलुगु फिल्म भी है ?
फिल्म में आलिया भट्ट निभा रहीं हैं मुख्या किरदार और फिल्म को आप तेलुगु भाषा में भी देख सकते हैं और इसका ट्रेलर भी हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज़ कर दिया गया है। ये आलिया भट्ट की पहली तेलुगु फिल्म भी होगी आइए जानते हैं गंगूबाई की लाइफ के बारे में कुछ जरुरी बातें -
1. गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।
2. गंगू इनके परिवार की एक अकेली संतान थी। इनका परिवार हमेशा इनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता था। गंगू ने इनकी पढाई गुजरात के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी।
3. इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थी।
4. गंगू ने पढाई छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें बॉलीवुड की तरफ रुचि थी। 16 साल की उम्र में गंगू को उनके पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके साथ मुंबई भाग गई थी।
5. उनकी ज़िन्दगी पूरी तरीके से बदल गई जब उनके हस्बैंड ने उनको 500 रूपए के लिए वैश्यालय में बेच दिया था।
6. एक बार उनका भयानक रेप भी हुआ जो की करीम लाला के मेंबर ने किया था न्याय के लिए वो खुद लाला के पास गई और लाला ने उन्हें अपनी बहन भी बनाया।
7. उसके बाद गंगू पुरे अंडरवर्ल्ड में , पुलिस से और पावरफुल लोगों से कनेक्शंस बनाती चली गई और बहुत फेमस हो गयीं।
आलिया भट्ट हैं कोरोना के चलते अभी होम क्वारंटाइन हैं -
एक अप्रैल को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भट्ट ने कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। बाद में, खबर की पुष्टि करने के लिए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर भी लिखा। उन्होंने कहा, “मैंने तुरंत अपने आप को अलग कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन हूँ । मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ। ”