Advertisment

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का तेलुगु ट्रेलर हुआ रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update
आलिया भट्ट अब तेलुगु सिनेमा में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं और इसकी शुरुवात इन्होंने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से की है। आज इस फिल्म का तेलुगु ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ये ट्रेलर वकील साब फिल्म के साथ आज 9 अप्रैल को रिलीज़ हुआ है। वकील साब हिंदी फिल्म " पिंक " का ही रीमेक है।

Advertisment

1. " पिंक " मूवी का तेलुगु रीमेक



वकील साब हिंदी की "पिंक" फिल्म का तेलुगु रीमेक है। इस के मुख्य किरदार तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन हैं और ये बड़ी ही चर्चित फिल्म रही है। आलिया भट ने इसको बताने के लिए उनके इंटाग्राम पर पोस्ट की थी जिस में उन्होंने बताया कि गंगूबाई काठियावाड़ी अब आप तेलुगु में भी देख सकते हैं और इस से ये भी पुष्टि होती है कि इसकी रिलीज़ डेट में कोई बदलाव नहीं आया है। ये फिल्म 30 जुलाई को ही रिलीज़ की जाएगी।

Advertisment

2. आलिया भट्ट हैं अभी होम क्वारंटाइन



एक अप्रैल को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भट्ट ने कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। बाद में, खबर की पुष्टि करने के लिए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर भी लिखा। उन्होंने कहा, “मैंने तुरंत अपने आप को अलग कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन हूँ । मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। ”
Advertisment


3. गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के बारे में कुछ बातें



Advertisment
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म गंगूबाई की जीवनी पर आधारित है। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।



गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थीं।
एंटरटेनमेंट गंगूबाई काठियावाड़ी तेलुगु ट्रेलर
Advertisment