ऋचा चड्ढा फुकरे के तीसरे पार्ट में आएगी नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update


https://twitter.com/RichaChadha/status/1373874591257354240?s=20

2013 में पहली बार रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म फुकरे पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह जैसे एक्टर्स से भरपूर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसके बाद इसका सीक्वल 2017 में रिलीज़ किया गया। फिल्म में ऋचा चड्ढा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

ऋचा चड्ढा जल्द ही नज़र आएगी Six Suspects वेब सीरीज में :


ऋचा चड्ढा को आखिरी बार मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म में देखा गया था। वह Six Suspects नाम की एक वेब सीरीज में भी दिखाई देंगी जिसमें अभिनेता प्रतीक गांधी भी होंगे और तिग्मांशु धूलिया द्वारा डायरेक्ट की गयी है। यह विकास स्वरूप द्वारा लिखी गयी एक नॉवल पर आधारित है।

हाल ही में ऋचा ने अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ अपने प्रोडक्शन venture Girls Will Be Girls की घोषणा की थी। ऋचा चड्ढा फुकरे 3 ऋचा चड्ढा फुकरे 
एंटरटेनमेंट ऋचा चड्ढा फुकरे 3